PICS : केलवा के पात पे उगेलन सुरुजमल...छठी मैया से की फिर आने की कामना

4 days chhath puja concludes after giving worship to rising sun
PICS : केलवा के पात पे उगेलन सुरुजमल...छठी मैया से की फिर आने की कामना
PICS : केलवा के पात पे उगेलन सुरुजमल...छठी मैया से की फिर आने की कामना

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उगते सूर्य को अर्घ्य देने व्रतधारी भोर होने के पहले फिर एकत्रित हुए। सूर्यदेव के समक्ष श्रद्धा से शीश झुकाकर प्रार्थना और सुख-समृद्धि की कामना की। इसी के साथ ही शुक्रवार को चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ। गुरुवार को ही अंबाझरी तालाब सहित शहर के फुटाला और पारडी स्थित बाराद्वारी तालाब में व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। शाम को ‘केलवा के पात पे उगेलन सुरुजमल’, ‘नरियरवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुग्गा मेडराय… के गीत गूंज रहे थे। छठ व्रती अपने परिजनों के साथ तालाब पहुंचे।

भगवान सूर्य की आराधना के महापर्व छठ पूजा के लिए दोपहर से ही छठ व्रतियों का अंबाझरी तालाब पर आगमन शुरू हो गया था। परिवार के पुरुष सिर पर पूजा सामग्री लेकर नंगे पांव चल रहे थे। कई व्रती सूर्यदेव को दंडवत प्रणाम करते हुए आगे बढ़ रहे थे। लोग उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद ले रहे थे। उत्तर भारतीय सभा और राष्ट्रीय छठ पूजा समिति की ओर से छठ गीतों के गायन का भी आयोजन किया गया।

दिल्ली से आए छठ मनाने

दिल्ली निवासी संतोष मिश्रा छठ पूजा के लिए विशेष रूप से संतरानगरी में अपने छोटे भाई के घर त्रिमूर्तिनगर आए हैं। छठ व्रत का उनका चौथा साल था। वे सूर्यदेव को दंडवत प्रणाम करते हुए अंबाझरी छठ पूजा घाट पहुंचे। अंबाझरी तालाब पर सामूहिक छठ पूजा और अच्छी व्यवस्था से वे अभिभूत हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में बड़े तालाब नहीं है और जो तालब है वह गंदगी से पटे हैं। लोग गड्ढा खोदकर जल डालकर छठ पूजा की रस्म पूरी करते हैं। डूबते सूर्य निराश लोगों को यह संदेश देते हैं कि मैं आज डूब रहा हूं, लेकिन कल सुबह फिर मेरा उदय होगा, उसी तरह मैं तुम्हें भी दु:खों से उबारूंगा।

उगते सूर्य को अर्घ्य दे छठी-मईया से मांगा वरदान, आज पूर्ण हुआ कठिन व्रत

उत्तर भारतीय सभा ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

उत्तर भारतीय सभा की ओर से अंबाझरी तालाब पर  विदर्भ अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री और जिला अध्यक्ष रामप्रसाद शुक्ला ने छठ व्रतियों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विजय तिवारी, राकेश सिंह, विवेक पांडे, इंद्रसेन सिंह, जयप्रकाश पांडे, प्रवीण सिंह, एस.एन. पांडे, अशोक त्रिपाठी,  विजय सिह,  शेषनाथ पांडे, रामस्वरूप साहू, दिनेश मिश्रा, अशोक शुक्ला, एच.एन. तितरे, रामप्रसाद द्विवेदी, दिलीप दुबे, राकरण मौर्या, अनुज दुबे, पं. ज्ञानदत तिवारी, राजेश मिश्रा उपस्थित थे। राष्ट्रीय छठ पूजा समिति की ओर से धार्मिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गायक संतोष सिंह और उनकी मंडली ने विशेष छठ पूजा के गीत प्रस्तुत किए गए। छठ व्रतियों के विशेष सुविधा व सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया।

Created On :   27 Oct 2017 11:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story