- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज रफ्तार, नशे और लापरवाही ने 4...
तेज रफ्तार, नशे और लापरवाही ने 4 जिंदगियां छीनीं

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में पिछले 24 घंटे में हुए 8 सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 घायलों का District hospital में इलाज चल रहा है। सभी सड़क हादसे तेज रफ्तार और शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से होने की बात सामने आ रही है।
गुरुवार शाम तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार युवक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए। हादसे में गंभीर युवक की नागपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इधर नगर निगम के सामने चौपहिया वाहन के पीछे बैठी वृद्ध महिला पर लापरवाह वाहन चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इसी तरह दो अन्य हादसों में घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पहला हादसा
उमरानाला चौकी प्रभारी भूपेंद्र दीवान ने बताया कि गुरुवार शाम छिंदवाड़ा से खरीदी कर लौट रहे दो युवकों की मोटर साइकिल किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में घायल दिनेश और बसंत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर बसंत पवार एवं दिनेश को डॉक्टरों ने नागपुर रेफर किया था, जिसमें बसंत की रास्ते में मौत हो गई।
दूसरा मामला
पुलिस ने बताया कि गुरैया नाका निवासी 60 वर्षीय आशा शाम को नगर निगम के पास बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान वह कार के पीछे छांव में बैठी हुई थी। तभी कार के चालक ने गाड़ी रिवर्स ले ली। इस हादसे में घायल वृद्धा को District hospital लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीसरा मामला
बटकाखापा के ग्राम सेमरढाना के एक मोड़ पर मोटर साइकिल स्लिप होने की वजह से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे तिनसई निवासी उदय को घायल अवस्था में District hospital लाया गया था। इलाज के दौरान रात लगभग एक बजे उदय की मौत हो गई।
चौथा मामला
इधर चौथा हादसा अमरवाड़ा के ग्राम मोहली में हुआ। यहां भी मोटर साइकिल से दुर्घटना होने से घायल दयालाल को District hospital लाया गया था। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान दयालाल की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।
Created On :   10 Aug 2017 11:41 PM IST