- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- माचागोरा बांध के 4 गेट खुले, 15...
माचागोरा बांध के 4 गेट खुले, 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहे - इस सीजन में पहली बार खुले डेम के एक साथ चार गेट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में गुरुवार रात से लगातार जारी बारिश से पेंच नदी उफान पर रही। नदी में करीब 3 मीटर तक लेवल की बाढ़ दर्ज की गई। इसका सीधा असर पेंच नदी पर बने माचागोरा बांध पर दिखा। डेम में औसत करीब 500 क्यूमेक तक पानी की आवक रही। जिससे शुक्रवार सुबह 8 बजे डेम के दो गेट 60-60 सेमी तक खोलने पड़े। पानी की आवक तेजी से बढऩे की वजह से बाद में दो गेट 30-30 सेमी तक और खोले गए। चार गेट खोलकर डेम से 15 हजार क्यूबिक फीट प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। सुबह डेम का लेवल 624.06 मीटर था। जबकि चार गेट खुले रहने के बावजूद देर शाम तक डेम का लेवल बढ़कर 624.30 मीटर पर पहुंच गया था। इस बारिश में यह पहला मौका है जब डेम के चार गेट खोले गए हैं।
80 फीसदी तक भरा डेम, 338 एमसीएम स्टोरेज:
इस बारिश में अब तक आधा दर्जन से अधिक बार गेट खोले जा चुके हैं। बावजूद इसके डेम 80 फीसदी तक भर चुका है। जबकि डेम में 338.39 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी का भंडारण हो चुका है। हालांकि पिछले साल की तुलना में अब भी कम है। पिछले साल अब तक की स्थिति में डेम 92 फीसदी भर चुका था। स्टोरेज 391 एमसीएम तक हो गया था। पिछले साल अगस्त माह से ही बारिश शुरू हो पाई थी।
चार ब्लॉकों में जोरदार बारिश का असर:
माचागोरा बांध में इनफ्लो बढऩे की वजह जुन्नारदेव, परासिया, तामिया और अमरवाड़ा में हुई जोरदार बारिश को माना जा रहा है। जुन्नारदेव, परासिया और अमरवाड़ा में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक करीब डेढ़-डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। जबकि तामिया में तीन इंच तक पानी बरसा। जुन्नारदेव, परासिया और तामिया के पहाड़ी क्षेत्र का पानी सीधे पेंच नदी में और अमरवाड़ा क्षेत्र का पानी माचागोरा बांध पर आकर पेंच से मिलने वाली खजरी नदी का जलस्तर बढ़ा।
Created On :   22 Aug 2020 6:42 PM IST