कोरोना काल में बंद 4 मेमू पैसेंजर स्पेशल का 24 से फिर शुरू होगा परिचालन

4 MEMU passenger specials closed during the Corona period will resume operations from 24
कोरोना काल में बंद 4 मेमू पैसेंजर स्पेशल का 24 से फिर शुरू होगा परिचालन
गोंदिया कोरोना काल में बंद 4 मेमू पैसेंजर स्पेशल का 24 से फिर शुरू होगा परिचालन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. कोविड 19 संक्रमण के दौरान बंद की गई अनेक ट्रेने 2 वर्ष बाद भी अब तक फिर से शुरू नहीं की गई है। जिसके कारण यात्रियों काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेने पटरियों पर दौड़ने लगी है लेकिन पैसेंजर ट्रेनाें का परिचालन शुरू नहीं होने के कारण कम दूरी का सफर करने वाले एवं छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मेमू पैसेंजर ट्रेने पूर्ववत शुरू किए जाने की मांग आम यात्रियो के साथ ही जनप्रतिनिधि भी लंबे समय से कर रहे थे। जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियो की मांग उनकी बेहतर यात्रा सुविधा को देखते हुए अनेक मेमू पैसेंजर ट्रेनो का परिचालन योजनाबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। 

इसी कड़ी में दपूमरे नागपुर रेल मंडल से चलने वाली 4 मेमू पैसंजर स्पेशल गाडि़यों का परिचालन 24 अप्रैल 2023 से फिर से शुरू किया जा रहा है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। जिन ट्रेनो का परिचालन शुरू किया जा रहा है उनमे गाड़ी संख्या 08711/08712 डोंगरगढ-गोंदिया-डोंगरगढ मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 08713/08716 गांेदिया-ईतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 08714/08715 ईतवारी-बालाघाट-ईतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 08729/08730 रायपुर-डोंगरगढ-गांेदिया मेमू पैसंेजर स्पेशल ट्रेन का समावेश है। इन ट्रेनों के पुन: परिचालन से इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

 

Created On :   20 April 2023 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story