- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- ग्रामसेवक की पिटाई करनेवाले 4...
ग्रामसेवक की पिटाई करनेवाले 4 नामजद, बिजली बिल नहीं भरने का आरोप लगाकर पीटा
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। दो गांव का प्रभार एकही ग्रामसेवक के पास है। मगर उसने एक गांव का बिल भरकर उन्हें बिजली सुविधा उपलब्ध करवाई तथा दूसरे गांव का बिल न भरकर उन्हें अंधेरे में रखा। इसकी भनक ग्रागीणों को लगी तो उन्होंने उससे इसका जबाब मांगा। तब वह टालमटोल करने लगा। जिससे विवाद हुआ और बाद में धक्कामुक्की हुई। तहसील के ग्राम चोरंबा और नुक्ती के ग्रामसेवक महेश मंचलवार पर ग्रामीणों ने हमला कर उनकी पिटाई कर दी। यह घटना सोमवार को स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय परिसर में घटी। जानकारी के अनुसार सोमवार को नुक्ति के ग्रामीण जलकिल्लत की समस्या को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों को बीते दो सप्ताह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत प्रशासन ने 2 लाख 90 हजार का बकाया बिजली बिल नहीं भरने से बिजली विभाग द्वारा जलापूर्ति योजना की बिजली काट दी है। जिससे यह समस्या उभरी है। ग्रामसेवक ने चोरंबा ग्राम पंचायत पर बकाया 1 लाख 78 हजार रुपए का बिजली बिल का भुगतान कर दिया। वहां जलापूर्ति सुचारु तरीके से चल रही है। लेकिन ग्राम नुक्ती की समस्या हल नहीं करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इस समय ग्रामसेवक मंचलवार पंस कार्यालय में दिखाई देने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। उनके साथ चर्चा के दौरान नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामसेवक मंचलवार की पिटाई कर दी। शिकायत अनुसार नुक्ती निवासी आरोपी संदीप नगराले (35), नितेश खोब्रागड़े, हरिश्चंद्र वानखेडे, जय शिसले के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार मनीष दिवटे के मार्गदर्शन में घाटंजी पुलिस कर रही है।
Created On : 4 May 2022 2:45 PM