रायपुर जा रहे 4 विमान नागपुर उतरे

4 planes leaving for Raipur from three different cities were landed at Nagpur
रायपुर जा रहे 4 विमान नागपुर उतरे
लो विजिबिलिटी रायपुर जा रहे 4 विमान नागपुर उतरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार की सुबह तीन अलग-अलग शहरों से रायपुर के लिए निकले 4 विमानों को नागपुर विमानतल पर उतारा गया। जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी (कम दृश्यता) की समस्या पैदा हो गई थी। सुबह 8.20 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचने वाली विस्तारा की फ्लाइट वीटी 1793 को डायवर्ट कर नागपुर विमानतल पर उतारा गया। उसके बाद 9.15 बजे बंगलुरु से रायपुर पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या आइजीओ 405, सुबह 9.30 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआईसी 469 और सुबह 10.21 बजे मंुबई से रायपुर पहुंचने वाली वाली इंडिगो की फ्लाइट आइजीओ 512 को भी डायवर्ट कर नागपुर में उतारा गया।

विमानतल ने कहा-तीन विमान ही उतारे गए

विमानतल प्रशासन के मुताबिक, दिल्ली से रायपुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 469, मुंबई से रायपुर जानेवाली इंडिगो की उड़ान संख्या आईजीओ 512 व बंगलुरु से रायपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या आईजीओ 405 को ही नागपुर विमानतल पर डायवर्ट किया गया था। रायपुर हवाई अड्‌डे पर सुबह 9.30 के बाद हालात में सुधार हुआ तथा विमानों की आवाजाही शुरू की गई।

Created On :   19 Nov 2021 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story