देखते ही देखते इस गांव में आग में 4 तबेले जलकर खाक

4 tablas were burnt to ashes in this village
देखते ही देखते इस गांव में आग में 4 तबेले जलकर खाक
चिंगारी देखते ही देखते इस गांव में आग में 4 तबेले जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, वडनेर। पुलिस थाना अंतर्गत जांगोला गांव में जैविक खाद के ढेर में चूल्हे की अधूरी जली लकड़ियां डालने से खाद में आग लग गई। आग फैलकर गांव के बाहर स्थित चार तबेले सहित तीन जैविक खाद के ढेर जलकर खाक हो गए। आग में किसानों का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना सोमवार को उजागर हुई। जांगोना गांव में अनेक किसानों के गांव के बाहर जैविक खाद के ढेर हैं। जैविक खाद के ढेर पर चूल्हे में अधूरी जली लकड़ियां डालने से जैविक खाद में आग लग गई। आग फैलकर पास के किसानों के 4 तबेले को अपनी चपेट में लेने से किसानों के तबेले जलकर खाक हो गए। आग में किसान गोविंदराव समुद्रकार, मोरेश्वर ठाकरे, प्रकाश ठाकरे, दादाजी ईटेकर के तबेले जलने से उनका बड़े प्रमाण में नुकसान हुआ है। आग में जैविक खाद के तीन ढेर जल कर खाक हो गए। तबेले में किसानों की खेती उपयोगी सामग्री, जानवरों का चारा रखा था। आग में संपूर्ण साम्रगी जलने से कारीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का बताया गया है। आग की जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारी व पटवारी रंगारी को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया। इस प्रकरण में वडनेर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है।

Created On :   22 Dec 2021 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story