शहर की निगरानी रखेंगे 4 हजार सीसीटीवी कैमरे

4 thousand CCTV cameras will installed
शहर की निगरानी रखेंगे 4 हजार सीसीटीवी कैमरे
शहर की निगरानी रखेंगे 4 हजार सीसीटीवी कैमरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की निगरानी के लिए 4 हजार CCTV कैमरे लगाए जा रहे है। इन दिनों CCTV कैमरे लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। जहां जरूरी है और अभी तक वहां CCTV कैमरे नहीं लग पाए हैं, ऐसी जगह का रिकार्ड क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में संबंधित थानेदारों से मंगवाया गया है।

पुलिस आयुक्त डा. के. व्यंकटेशम ने सभी शहर के थानेदारों को आदेश दिया था कि वह अपने क्षेत्र में अब तक कितने कैमरे और कहां-कहां लग चुके हैं। इसका ब्यौरा क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त कार्यालय को दें, ताकि यह निर्णय लिया जा सके कि किस जगह पर CCTV कैमरे की और जरूरत है, लेकिन अभी तक नहीं लग पाया है। इससे उस जगह पर CCTV कैमरे लगाए जा सकें। शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए शहर में CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। 252 करोड़ की इस योजना को साकार रूप दिया जा रहा है। पुलिस आयुक्त चाहते हैं कि कोई ऐसी जगह छूटने न पाए, जो गंभीर घटनाओं के लिए चर्चित रहती है। शहर पुलिस विभाग का CCTV कैमरे का जब तक कंट्रोल रूम नहीं बन जाता तब तक वह महानगरपालिका के CCTV कैमरे के कंट्रोल रूम का सहयोग लेगी। शहर के अधिकांश चौराहों पर CCTV कैमरे के लिए विद्युत आपूर्ति की पेटी लग चुकी है, जिस पर शहर के लोग अपने संस्थान या कार्यक्रम के पोस्टर लगाकर उसे बदरंग कर रहे हैं। महानगरपालिका या पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है।   

 शहर के यातायात शाखा के अधिकारी-कर्मचारी भी उनके क्षेत्र में हुई घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाने में लग गए हैं। पुलिस विभाग के आला अफसरों नेकिस जोन में अधिक सड़क हादसे हुए और नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उस जोन में हादसों को कैसे रोका जा सकता है। इसके लिए जोन यातायात पुलिस शाखा से रिकार्ड मांगा है।  

 

Created On :   18 Sept 2017 6:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story