- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गौवंश से भरा कंटेनर बैरियर तोड़कर...
गौवंश से भरा कंटेनर बैरियर तोड़कर भागा, महाराष्ट्र में जाकर पलटा, 40 मवेशी मृत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पांढुर्ना। मवेशियों से भरा कंटेनर रोकने बड़चिचोली पुलिस ने बैरियर लगाया था। पुलिस बैरियर तोड़कर भागा कंटेनर महाराष्ट्र में ग्राम जुनोना में जाकर पलट गया। इस हादसे में कंटेनर में भरे 65 मवेशियों में से 40 की मौत हो गई। 25 मवेशियों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने कंटेनर सवार दो तस्करों को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बड़चिचोली चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौवंश से भरा कंटेनर महाराष्ट्र जा रहा है। सावरगांव जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान कंटेनर के चालक को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने वाहन रोकने की बजाए बैरियर तोड़कर भाग गया। सावरगांव मार्ग पर ग्राम जुनोना के समीप कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे गए 65 मवेशियों में से 40 की मौत हो गई। वहीं 25 गंभीर रुप से घायल है। टीम ने कंटनेर सवार भोपाल निवासी वसीम वल्द नवाब कुरैशी और शाहरूख वल्द राजू खान को पकड़ा है। बड़चिचोली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे की सूचना लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की मदद करते हुए मृत मवेशियों को कंटेनर से बाहर निकाला और घायल गौवंश को गौशाला पहुंचाया।
Created On :   3 Jan 2021 10:58 PM IST