अभी भी वाई-फाई से दूर नागपुर के 40% इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस

40% engineering college campus still away from Wi-Fi
अभी भी वाई-फाई से दूर नागपुर के 40% इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस
अभी भी वाई-फाई से दूर नागपुर के 40% इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में जोर-शोर से प्रचारित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत अखिल भारतीय तंत्र शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने सभी कॉलेजों को अपने यहां विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क वाई-फाई लगाने के आदेश जारी किए थे। निर्देशों के मुताबिक नागपुर में करीब 60 प्रतिशत इंजीनियरिंग कॉलेजों ने इस निर्देश पर अमल किया। शेष 40 प्रतिशत कॉलेजों में अभी भी कार्य लंबित है। निर्देशों के मद्देनजर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने भी कॉलेजों में एलईसी के दौरान प्राथमिकता से इसकी जांच की जा रही है। 15 फरवरी तक इन कॉलेजों को हर हाल में टेलीकॉम कंपनियों के साथ करार करना है। डिजिटल कैंपस मुहिम के तहत विद्यार्थियों को ई-लर्निंग की दिशा में प्रेरित करने के लिहाज से यह कदम उठाया है।

पॉलिटेक्निक कॉलेजों को वाई-फाई करने का लक्ष्य

एआईसीटीई ने अगस्त-2018 तक सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को वाई-फाई करने का लक्ष्य रखा है। उच्च शिक्षा विभाग ने ई-लर्निंग को प्रमोट करने के उद्देश्य से "स्वयं" प्लेटफॉर्म लांच किया है। इसके तहत विद्यार्थियों को नि:शुल्क शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग का कॉलेजों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान कर विद्यार्थियों को अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही यह पोर्टल इस्तेमाल करने की सुविधा देने का लक्ष्य है। इस मुहिम में विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को भी साथ लिया है। कॉलेजों के लिए विविध अधिकृत टेलीकॉम कंपनियों से सेवाएं लेने का विकल्प दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए एआईसीटीई ने कॉलेजों और टेलीकॉम कंपनियों के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। 

इन निर्देशों का पालन करना होगा 

एआईसीटीई के निर्देशों के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों को कॉलेज कैंपस का सर्वे करके आवश्यकता का मूल्यांकन करना होगा। साथ ही उपकरण और सेटअप लगाकर विविध प्वाइंट्स पर राउटर लगाने होंगे। टेलीकॉम कंपनियों की जिम्मेदारी कॉलेज में 24 बाय 7 वाई-फाई उपलब्ध कराने  होगी। वहीं कॉलेजों को भी टेलीकॉम कंपनियों को बिजली, जगह, विद्यार्थियों का डाटा आदि जानकारी प्रदान करनी होगी। 

वाई-फाई कैंपस है जरूरी

डॉ. प्रशांत कडू, प्राचार्य, आभा-गायकवाड़ पाटील कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मुताबिक कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क वाई-फाई आज की मुख्य जरूरत है। डिजिटल क्लास रूम से लेकर ई-लर्निंग में इंटरनेट मुख्य भूमिका निभाता है। ऐसे में एआईसीटीई के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। 


 

Created On :   14 Feb 2018 4:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story