जगह खाली करने 40 लाख का मांगा हफ्ता, वाड़ी थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी क्षेत्र में किराए की जगह खाली करने 40 लाख रुपए का हफ्ता मांगने वाले आरोपी प्रवीण गिरीपुंजे (40), खरबी िनवासी पर मामला दर्ज किया गया है। पूनम चेंबर्स, बैरामजी टाउन, सदर िनवासी विशाल खेमचंदानी (39) ने वाड़ी थाने में शिकायत की है। विशाल की मां रजनी प्रकाश खेमचंदानी के नाम पर वाड़ी क्षेत्र में वक्रदंत साेसाइटी, आदर्श नगर, वाडी में ‘पूजा चेंबर’ है। इस चेंबर में दूसरी और तीसरी मंजिल पर आरोपी प्रवीण गिरीपुंजे व उसके साझेदार ने वर्ष 2015 में जगह किराए पर ली थी।
आरोपी ने वर्ष 2018 से विशाल को किराया नहीं दिया है। यह मामला दीवानी कोर्ट में विचाराधीन है। 18 मार्च 2023 व 8 अप्रैल 2023 को आराेपी ने विशाल से प्रत्यक्ष मुलाकात और फोन पर संपर्क कर जगह खाली करने के बदले में 40 लाख रुपए हफ्ता मांगा। विशाल खेमचंदानी की शिकायत पर महिला पुलिस उपनिरीक्षक काले ने धारा 384, 506 के तहत मामला दर्ज किया।
Created On :   17 April 2023 8:00 PM IST