आंदोलन को 40 स्कूल प्रबंधनों ने दिया समर्थन, वर्षों से नहीं मिल रहा अनुदान

40 school managements supported the movement, not getting grant for years
आंदोलन को 40 स्कूल प्रबंधनों ने दिया समर्थन, वर्षों से नहीं मिल रहा अनुदान
मांग आंदोलन को 40 स्कूल प्रबंधनों ने दिया समर्थन, वर्षों से नहीं मिल रहा अनुदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर व उसके आसपास के लगभग 40 स्कूलों के प्रबंधन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए स्कूल भवन और अन्य सुविधाएं नहीं देने का फैसला किया है, जिस पर महाराष्ट्र राज्य शिक्षा संस्था महामंडल ने आंदोलन का समर्थन किया है। 14 फरवरी को इस संदर्भ में मुख्याध्यापकों की बैठक होने वाली है, जिसमें वे भी अांदोलन में सहभागी होने का निर्णय ले सकते हैं। महाराष्ट्र राज्य शिक्षा संस्था महामंडल के कार्याध्यक्ष विनोद गुडधे की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीताबर्डी के सेवासदन में प्रबंधन की बैठक ली गई, जिसमें महामंडल के सरकार्यवाह रवींद्र फडणवीस, सेवासदन संस्था के उपाध्यक्ष बापू भागवत, लोकांची की शाला के श्री ढोक आदि उपस्थित थे। रवींद्र फडणवीस ने कहा कि स्कूलों को पिछले कई वर्ष से सरकार से अनुदान नहीं मिल रहा है। इस वजह से स्कूलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था ने  सरकार को इस संदर्भ में कई बार आवेदन भी दिया, आंदोलन भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इससे महामंडल ने आंदोलन करने का विचार किया। 

14 को होगी बैठक

स्कूल परीक्षा अांदोलन के संदर्भ में सोमवार 14 फरवरी को मुख्याध्यापकों की बैठक धीरन कन्या शाला सीताबर्डी में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है। बैठक में सभी स्कूलों के मुख्याध्यापकों को उपस्थित रहने का आह्वान महाराष्ट्र राज्य शिक्षण महामंडल के सरकार्यवाह रवींद्र फडणवीस ने की है। 

Created On :   12 Feb 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story