- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 40 ट्राली रेत जब्त, अवैध परिवहन...
40 ट्राली रेत जब्त, अवैध परिवहन करते डंपर भी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। खनिज निरीक्षकों के दल ने शनिवार को कोयलाचंल के अलग-अलग क्षेत्रों में जांच करते हुए अवैध भंडारण सहित गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर को धरदबोचा है। सबसे पहले खनिज विभाग की टीम ने बिजोरीमर्राम में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान निरीक्षकों ने देखा कि नदी किनारे रेत का अवैध भंडारण है। पूछताछ में ये भंडारण किन लोगों द्वारा किया गया है। इसकी कोई खबर नहीं लगी। मौके पर जांच के दौरान 120 घनमीटर मतलब 40 ट्राली अवैध रेत बरामद की गई है। पंचनामा तैयार करते हुए खनिज विभाग की टीम ने जब्त रेत ग्राम कोटवार के सुपुर्द की है। सरकारी जमीन पर ये रेत खनिज टीम ने बरामद की है। जिस पर अवैध भंडारण का प्रकरण अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया। इसके बाद परासिया-जुन्नारदेव मार्ग पर जांच करते हुए गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर को भी पकड़ा है। एमपी 28 एच 1691 नंबर के इस डंपर पर अवैध परिवहन का मामला कायम करते हुए डंपर को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे, स्वाति ठाकुर शामिल थी।
Created On :   27 Dec 2020 9:52 PM IST