नागपुर जिले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, बीड में भी टीकाकरण पर जोर

41556 people vaccinated till date in Nagpur district
नागपुर जिले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, बीड में भी टीकाकरण पर जोर
नागपुर जिले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, बीड में भी टीकाकरण पर जोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन का निरंतर प्रयास जारी है। वैक्सीनेशन अभियान पर विशेष जाेर दिया जा रहा है। हर दिन 40 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शहर में नागपुर महानगर पालिका और ग्रामीण में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कारण पिछले दो दिन से वैक्सीनेशन करवानेवालों की संख्या में इजाफा हुआ है। शनिवार को अब तक वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया। इस दिन जिले में कुल 41556 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

ग्रामीण में 200 केंद्रों पर सुविधा 

शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के 200 से अधिक केंद्रों पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। ग्रामीण क्षेत्र में एक ही दिन में 25685 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 45 प्लस वाले 12976 लोगों का समावेश रहा। इसके अलावा 182 स्वास्थकर्मी, 2185 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 2212 कोमार्बिड और 7640 वरिष्ठ नागरिकों को पहला डोज दिया गया, साथ ही 28 स्वास्थकर्मी, 130 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 30 कोमार्बिड और 130 वरिष्ठ नागरिकों को दूसरा डोज दिया गया। 

520 ने लिया दूसरा डोज

शहर में 89 केंद्रों पर 15871 लोगों को वैक्सीन दी गई। इनमें 45 प्लस वाले 7321 को पहला डोज दिया गया। इसके अलावा 744 स्वास्थकर्मी, 2142 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 1964 कोमार्बिड, व 3180 वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन दी गई, साथ ही  वरिष्ठ नागरिक, फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ कर्मी, कोमार्बिड आदि मिलाकर कुल 520 लोगों ने दूसरा डोज लिया। 

बीड में कोरोना टीकाकरण पर जोर

बीड जिले की बात करें तो यहां टीकाकरण अभियान जोरों पर है। अब तक कुल 1 लाख 11 हजार 221 नागरिकों को टीका लगाया गया है। इसमें कोरोना अवधि के दौरान फ्रंटलाइन पर काम करने वाले और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं, जिला स्वास्थ्य विभाग 30 अप्रैल तक लगभग 9 लाख लोगों को टीकाकरण करने के लिए एक बड़ी चुनौती स्वास्थ्य विभाग के सामने है। निलोफर शेख, सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स और टीकाकरण समन्वयक ने कहा कि जिले में कुल 80 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिला अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में लगभग 3 हजार  कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

इस बीच, राज्य सरकार ने सभी जिला अस्पतालों को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बीड जिले में 80 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं, जिसमें बीड जिला अस्पताल में 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। कोरोना के खिलाफ 15 ग्रामीण अस्पताल और 15 निजी अस्पताल टीकाकरण कर रहे हैं, पिछले दो दिनों से, 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग ने 30 अप्रैल तक नौ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले की आबादी लगभग 27 लाख है अब तक 97 हजार 685 नागरिकों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, 13 हजार 536 नागरिकों को वैक्सीन दूसरी खुराक दी गई है इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अधिक से अधिक लोगों से अपील की है

Created On :   4 April 2021 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story