- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- रूक गया जलआवर्धन का काम, कंपनी ने...
रूक गया जलआवर्धन का काम, कंपनी ने लिखा नहीं मिल रही पाइप-लाइन, कैसे करे कनेक्शन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लगभग पांच वर्ष पूर्व वर्ष 2013 में नगरपालिका कार्यकाल में स्वीकृत हुई 45 करोड़ 29 लाख रुपए की जलआवर्धन योजना फेल साबित हो रही है। इस योजना के तहत टंकियां बन गई है लेकिन इससे घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गई डिस्ट्रीब्यूशन पाइप-लाइन से कनेक्शन नहीं हो पाया हैं। इसके लिए नगरनिगम ने एमआईसी में प्रस्ताव पारित कर नागपुर की एक कंपनी को मीटर लगाने के साथ घर तक कनेक्शन देने का काम दिया था लेकिन उसने भी अब हाथ खड़े कर दिए है।
कंपनी ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कह दिया है कि सीसी रोड निर्माण में डिस्ट्रीब्यूशन पाइप-लाइन को दबा दिया है जिसके कारण पाइप-लाइन को ढूंढना और कनेक्शन कर पाना मुश्किल है। पिछले दिनों यह पत्र निगम में पहुंच गया है और करोड़ों रुपए की इस जलआवर्धन योजना का काम पांच साल बाद फिर अधूरा ही रह गया है। नगरनिगम के अधिकारी भी इस बात को समझ नहीं पा रहे है कि जो डिस्ट्रीब्यूशन पाइप-लाइन बिछाई गई है उससे कनेक्शन कैसे दे पाएं।
ये दो कारण बनी मुख्य वजह
पहला:- वर्ष 2013 से शुरू हुए जलआवर्धन काम के बाद यूआईडीएसएसएमटी योजना से सीसी रोड का काम हुआ। इसके कारण जो पाइप-लाइन बिछाई गई थी वह सीसी रोड बनने के कारण दब गई। अब इस पाइप-लाइन से कनेक्शन करने के लिए सीसी रोड को खोदना पड़ रहा है।
दूसरा:- कंपनी की ओर से दूसरा कारण बताया गया है कि उन्हें तकरीबन 20 हजार नल-कनेक्शन करना है जिसमें से अब तक 12 हजार से ज्यादा कनेक्शन कर लिया है। लेकिन यहां पर सड़क निर्माण के कारण जो कनेक्शन किया है वह सड़क निर्माण के कारण तोड़ दिया गया है।
यह है जल-आवर्धन योजना
मार्च 2013 में नगरपालिका कार्यकाल में जलआवर्धन की स्वीकृति मिलने के बाद नवंबर 2013 से काम शुरु हुआ। 57 करोड़ की इस योजना में टेंडर 45 करोड़ 29 लाख रुपए में गया था। अब तक इस योजना का पूरा काम नहीं हुआ है।
डीपीआर में गलती का भुगत रहे खामियाजा
वर्ष 2013 में इस योजना के लिए तैयार डीपीआर में टंकी निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन पाइप-लाइन का काम लिखा था लेकिन इसमें घर तक कनेक्शन करने का जिक्र नहीं था। इसके लिए नगरनिगम अब स्वयं के व्यय से तकरीबन 5 करोड़ 80 लाख रुपए से घर तक कनेक्शन कराने का काम कर रहा है। लेकिन अब यह भी अधूरा पड़ा है।
18 माह में पूरा करने का वादा, पांच साल बीत गए
जलआवर्धन योजना के अंतर्गत काम शुरू होने के साथ कंपनी को 18 माह के भीतर इस काम को पूरा करने की शर्त थी, लेकिन पांच साल बीतने के बावजूद काम अधूरा है।
इनका कहना है
डिस्ट्रीब्यूशन पाइप-लाइन से घरों तक कनेक्शन करने के लिए नागपुर की कंपनी काम कर रही थी। उन्होंने लिखकर दिया है कि वह काम नहीं कर पा रहे है। मुख्य वजह यह आ रही है कि सीसी रोड बनने के कारण पाइप-लाइन दब गई है।
इच्छित गढ़पाले, आयुक्त नगरनिगम
काम चल रहा है यदि कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो अधिकारियों के साथ बैठकर इसका निराकरण किया जाएगा।
संतोष राय, सभापति जलप्रदाय
Created On :   30 April 2018 2:05 PM IST