सरकारी अनाज के 465 बोरे जब्त, काले कारनामों में लिप्त ट्रांसपोर्ट व्यापारी भाटिया धराया

465 sacks of government food grains seized, transport trader Bhatia was doing black marketing
सरकारी अनाज के 465 बोरे जब्त, काले कारनामों में लिप्त ट्रांसपोर्ट व्यापारी भाटिया धराया
नागपुर सरकारी अनाज के 465 बोरे जब्त, काले कारनामों में लिप्त ट्रांसपोर्ट व्यापारी भाटिया धराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी अनाज की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही थी। ट्रक से दूसरे वाहनों में अनाज के बोरे लादे जा रहे थे। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात जरीपटका थाना क्षेत्र के पाटनकर चौक में पुलिस ने छापा मार कर इसका पर्दाफाश किया। चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दो भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से गेहूं के 465 बोरे और तीन वाहनों को जब्त किया गया है। आरोपियों में ट्रांसपोर्ट व्यापारी हरविंदरसिंह भाटिया (29), उसका भाई अमनसिंह भाटिया (33) दोनों पाटनकर चौक, तथागत कॉलोनी तथा नसीम अकबर खान (26) खसाड़ा-मसाड़ा और लक्ष्मण नामक व्यक्ति हैं। लक्ष्मण फरार हो गया। 

मिलीभगत की खुली पोल 

शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आरोपी भाटिया बंधुओं ने अपने घर के पास में ट्रक (क्र.एमपी 22 एच 1931) खड़ा किया। इस ट्रक से सरकारी राशन दुकानों में गेहूं के 465 बोरे भेजे जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में आरोपियों ने ट्रक खड़ा किया और माल वाहन (क्र. एमएच 49-1224, एमएच 31 सीक्यू 2244 में) लादे। बोरों पर नीले रंग में गवर्नमेंट ऑफ पंजाब लिखा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर जरीपटका पुलिस ने छापामारा। राशनिंग विभाग की जोनल अधिकारी रागिनी गायकवाड़ और आपूर्ति अधिकारी रवींद्र राठौड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गेहूं सरकारी होने की पुष्टि की। माना जा रहा है कि इसमें विभाग के कुछ लोग और व्यापारी जुड़े हुए हैं। इस बीच ट्रक और अन्य वाहनों में लदे हुए गेहूं के 465 बोरे जब्त किए गए। वाहनों समेत कुल 26 लाख 53 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

कलमेश्वर तहसील के लिए निकला था ट्रक  

अजनी के सरकारी गोदाम से ट्रक निकला था। ट्रक में लदे अनाज को कलमेश्वर तहसील में भेजा जा रहा था कि इस बीच कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया। शनिवार को अवकाशकालीन अदालत में सभी आरोपियों को पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 अक्टूबर 2021 तक पीसीआर में भेज दिया गया है। प्रकरण में और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। उपायुक्त मनीष कलवानिया, सहायक उपायुक्त रोशन पंडित, वरिष्ठ निरीक्षक वैभव जाधव के मार्गदर्शन में निरीक्षक तृप्ति सोनवने, विजय धुमाल, रामचंद्र गभने, गजानन निशीतकर, गणेश गुप्ता आदि ने कार्रवाई में हिस्सा लिया।

 

Created On :   17 Oct 2021 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story