- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर विभाग से 48 हजार 372...
नागपुर विभाग से 48 हजार 372 परीक्षार्थियों ने दिया एमएचटी-सीईटी एग्जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अभियांत्रिकी, फार्मेसी तथा कृषि पाठ्यक्रम के स्नातक प्रथम वर्ष के लिए संपूर्ण महाराष्ट्र में एमएचटी-सीईटी परीक्षा ली गई। नागपुर विभाग अंतर्गत 6 जिलों में 151 एग्जाम सेंटरों पर 48 हजार 372 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। नागपुर जिले में 64 एग्जाम सेंटरों पर 24 हजार 591 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठे। सुबह 10 बजे गणित, दोपहर 12 बजे भौतिकशास्त्र और रसायनशास्त्र तथा दोपहर 3 बजे जीवशास्त्र के एग्जाम हुए। तीनों पेपर की एग्जाम देने वालों का औसत प्रमाण 95 प्रतिशत रहा। विदर्भ के नागपुर से 24591 , वर्धा 5536, भंडारा 4899 , गोंदिया , 4259 , चंद्रपुर 7003 , गड़चिरोली से 2084 स्टूडेंट्स थे।
महाराष्ट्र में अभियांत्रिकी, फार्मसी तथा कृषि पाठ्यक्रम की 85 प्रतिशत सीटों पर एमएचटी-सीईटी एग्जाम में गुणवत्ता प्राप्त स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। 15 प्रतिशत सीट जेईई पेपर 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर भरी जाएंगी। अभियांत्रिकी के लिए गणित और भौतिक शास्त्र व रसायनशास्त्र तथा फार्मसी व कृषि पाठ्यक्रम के लिए भौतिकशास्त्र व रसायनशास्त्र और जीवशास्त्र की परीक्षा ली गई। गणित का पेपर 39721 परीक्षार्थियों ने दिया। जीवशास्त्र का पेपर देने 31 हजार 330 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। भौतिकशास्त्र और रसायनशास्त्र का पेपर 48 हजार 372 परीक्षार्थियों ने दिया। अभियांत्रिकी, फार्मसी और कृषि पाठ्यक्रम के लिए भौतिकशास्त्र और रसायनशास्त्र विषय कंपलसरी है।
शांतिपूर्वक हुई एग्जाम
एमएचटी-सीईटी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। विद्यार्थियों के हॉल टिकट और आईडी प्रूफ की समस्या आने पर दिशा-निर्देशों के अनुसार सुलझा ली गई। विभाग के 6 जिलों में एग्जाम की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं मिली है। विभाग में 51 हजार 27 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 48 हजार 372 परीक्षा में बैठे।
परीक्षा देने वालों का प्रमाण 95 प्रतिशत रहा।
गुलाबराव ठाकरे, सहसंचालक तथा विभागीय प्राधिकारी, टेक्निकल एजुकेशन नागपुर विभाग
जिलावार कुल परीक्षार्थी
जिला उपस्थित अनुपस्थित
नागपुर 24591 1770
वर्धा 5536 96
भंडारा 4899 183
गोंदिया 4259 239
चंद्रपुर 7003 266
गड़चिरोली 2084 101
Created On :   11 May 2018 2:21 PM IST