दो राउंड में 4804 बालकों ने लिया प्रवेश

4804 boys took admission in two rounds
दो राउंड में 4804 बालकों ने लिया प्रवेश
आरटीई दो राउंड में 4804 बालकों ने लिया प्रवेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीई प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत जिले के 663 स्कूलों में 6186 सीट अारक्षित की गई थी। ड्रॉ निकालकर 6186 बालकों का चयन किया गया। पहले दो राउंड में अब तक 4804 सीटों पर प्रवेश निश्चित हुए। 1302 सीट अभी भी रिक्त है। शिक्षा का अधिकार अंतर्गत िनजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट आरटीई प्रक्रिया से भरी जाती है। प्रवेश दिए जाने वाले विद्यार्थी की फीस सरकार से स्कूलों को भुगतान की जाती है। आरटीई प्रवेश के लिए जिले से 31411 ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। आरक्षित सीटों के मुकाबले पांच गुना आवेदन प्राप्त हुए। ड्रॉ िनकालकर चयन किए गए विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। ड्रॉ में चयन होने पर दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद संबंधित स्कूल में प्रवेश दिया जाता है।

3 जून तक मुद्दत बढ़ी

आरटीई प्रवेश के लिए दस्तावेजों की पड़ताल करने की मुद्दत 3 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले 19 मई तक दस्तावेजों की पड़ताल करने की मुद्दत दी गई थी। उसके बाद 27 मई तक बढ़ाई गई। जिनका चयन हुआ है, उनके दस्तावेजों की पड़ताल कर प्रवेश निश्चित करने की जिला परिषद शिक्षा विभाग ने पालकों से अपील की है।

आरक्षित सीट 

6186

ड्रॉ में चयन

6106

रिक्त सीट

1302

Created On :   28 May 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story