- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेना के जवान सहित 5 नए कोरोना...
सेना के जवान सहित 5 नए कोरोना संक्रमिजत मिले - कुल संख्या हुई 361
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब एवं आईसीएमआर लैब से मिली जाँच रिपोट्र्स में पाँच और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना के नये मरीजों में नेपियर टाउन दयानन्द सरस्वती वार्ड में कल मिले संक्रमित व्यक्ति के दो परिजन जिनकी उम्र 36 और 66 वर्ष है, आईटीआई माढ़ोताल के समीप किराये के मकान में रहकर श्रीराम कॉलेज में पढ़ाई कर रहा ग्राम झांसी सीहोरा का 21 वर्षीय छात्र, आगाचौक के समीप किराये के मकान में रहकर आगाचौक पर ही स्थित निजी अस्पताल लैब टेक्नीशियन 21 वर्षीय युवती तथा सेना का 21 वर्षीय जवान शामिल है । जबलपुर में इस तरह कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है ।
इसके पूर्व मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से रविवार की रात मिली जाँच रिपोट्र्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । नये मिले कोरोना मरीजों में सभी चार महिलायें हैं । इनमें एसीसी कैमोर जिला कटनी की विजय नगर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती 53 वर्ष की महिला भी शामिल हैं । कोरोना की तीन अन्य मरीजों में बड़ी मदार टेकरी सिद्धबाबा निवासी 26 साल की महिला ,कृष्णा कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर निवासी 21 वर्ष की महिला तथा सुहागी आधारताल में बिजासेन मंदिर के पास रहने वाली 25 वर्ष की महिला शामिल है । इन तीनों महिलायें एल्गिन की मेटरनिटी पेशेंट हैं । इनमें से कृष्णा नगर कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर निवासी महिला ने 15 जून को एल्गिन अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था । ये अभी घर पर ही है ।
Created On :   22 Jun 2020 2:06 PM IST