यवतमाल में एक ही परिवार 5 लोगों ने जलप्रपात में छलांग लगा की खुदकुशी, भंडारा में चार डूबे

5 people in Yavatmal jumped in waterfall, four drowned in Bhandara
यवतमाल में एक ही परिवार 5 लोगों ने जलप्रपात में छलांग लगा की खुदकुशी, भंडारा में चार डूबे
यवतमाल में एक ही परिवार 5 लोगों ने जलप्रपात में छलांग लगा की खुदकुशी, भंडारा में चार डूबे

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। हदगांव के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सहस्त्रकुंड जलप्रपात में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना संपत्ति के विवाद की परिणिति बतायी जा रही है। तीन लोगों के शव मिल चुके हैं जबकि दो बालिकाओं की तलाश चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नांदेड़ जिले की हदगांव तहसील अंतर्गतग्राम कवाना निवासी किराणा व्यवसायी भगवानराव कवानकर का पिछले आठ दिन से उनके पुत्र प्रवीण (42) के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। हमारे हदगांव संवाददाता के अनुसार 25 सितंबर को प्रवीण अपनी पत्नी अश्विनी (38), बेटी सेजल (20), समीक्षा (14) तथा 13 वर्षीय पुत्र सिध्देश को लेकर हदगांव से घूमने जाने की बात कहकर निकला। किराए की कार लेकर यह परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुका रहा और घूमने के बहाने मराठवाड़ा-विदर्भ की सीमा पर सहकुंड जलप्रपात पर पहुंचा। यहीं पूरे परिवार ने जलसमाधि ले ली। इस बीच यवतमाल जिले के बिटरगांव थानांतर्गत क्षेत्र में पुलिस को सिद्धेश का शव मिला। तत्पश्चात दराटी थानांतर्गत क्षेत्र में अश्विनी तथा नांदेड़ जिले के इस्लापुर थानांतर्गत क्षेत्र में प्रवीण का शव पाया गया। गुरुवार को यह मामला उजागर हुआ।  सेजल और समीक्षा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

भंडारा में चार लोगों की डूबने से मृत्यु 

उधर भंडारा जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में दो बालकों के सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। जिले की लाखांदुर तहसील अंतर्गत ग्राम चप्राड, करडी थानांतर्गत क्षेत्र के देव्हाडा खुर्द, कारधा थानांतर्गत दुधारा और लाखनी थानांतर्गत क्षेत्र के केसलवाड़ा (वाघ) में यह हादसे हुए। गुरुवार को चूलबंद नदी में मवेशियों को नहलाने गए रविकांत बगमारे (14) की डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा गुरुवार को ही सुबह 7.30 बजे के दौरान ग्राम केसलवाड़ा (वाघ) में तालाब तैरने गए दीपक मधुकर शेंदरे (18) की डूबने से जान चली गई।  तीसरी घटना में देव्हाडा खुर्द निवासी सुमित चंद्रशेखर भोयर (4)अपनी मां के साथ नदी तट पर गया था। मां लकडिय़ां जमा कर रही थी तभी सुमित डूब गया। पुलिस ने उसका शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। कारधा थानांतर्गत ग्राम दुधारा में मामा तालाब पर बैलों को नहलाते समय महादेव परसराम वाल्के (65) डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बुधवार शाम यह हादसा हुआ। 
 

Created On :   1 Oct 2020 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story