अस्पताल से भागे 5 में 3 पॉजिटिव थे, बैतूल में पकड़े गए

5 who ran from the hospital were 3 was positive, caught in Betul
अस्पताल से भागे 5 में 3 पॉजिटिव थे, बैतूल में पकड़े गए
अस्पताल से भागे 5 में 3 पॉजिटिव थे, बैतूल में पकड़े गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को जैसे ही जानकारी मिली कि पांच कोरोना मरीज किसी अस्पताल से भाग कर नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं और उनके पास संघमित्रा का कंफर्म टिकट है, रेल प्रशासन सक्रिय हो उठा। तमाम तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुए पता लगाने में सफलता मिली कि वह उक्त ट्रेन से रवाना हो चुके थे। रेल महकमे ने बैतूल से संपर्क किया और उन्हें वहां उतार कर अस्पताल भेजा गया।  

महिला को होने लगी प्रसव पीड़ा 

आरपीएफ कमांडेंट आशुतोष पांडे के अनुसार, 3-4 दिन पहले सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस से पांच सदस्यों के एक परिवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया था। परिवार की एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। इलाज के लिए उन्हें मेयो भेजा गया। वहां उसकी डिलीवरी हुई, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, कोरोना की भी जांच की गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  

सुरक्षाकर्मी ने कहा-मेयो से आया हूं

रविवार को दोपहर में मेयो का एक सुरक्षाकर्मी स्टेशन पर पहुंचा और उसने एक सूची दी। साथ ही बताया कि अस्पताल के 5 मरीज भाग गए हैं। इनमें से 3 कोविड पॉजिटिव हैं। अारपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें परिवार नजर आया। वह कहां जा रहे हैं, इसका पता लगाने के लिए प्रवेश द्वार पर लगाई गई ‘आत्मा’ प्रणाली और सीसीटीवी का उपयोग किया गया। पता चला कि सभी के पास संघमित्रा एक्सप्रेस का कंफर्म टिकट है। ट्रेन नागपुर स्टेशन से रवाना हो चुकी थी। तुरंत ट्रेन की लोकेशन की पता करने के निर्देश दिए। ट्रेन बैतूल पहुंचने वाली थी। वहां के आरपीएफ स्टाफ को जानकारी दी गई। ट्रेन के वहां पहुंचते ही सभी को उतार लिया गया और एंबुलेंस बुलाकर वहां के अस्पताल भेजा गया। वहां से नागपुर कैसे लाया जाएगा, इसका निर्णय प्रशासन करेगा।

हमारा सुरक्षाकर्मी स्टेशन पर गया ही नहीं

डॉ. अजय केवलिया, डीन, मेयो अस्पताल के मुताबिक बिहार के कोई मरीज नहीं थे। यदि उनके नाम मिलते तो हम और जानकारी निकाल सकते हैं। इसके अलावा, हमारा कोई भी सुरक्षाकर्मी नागपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं गया था। हो सकता है वह दूसरे कोविड सेंटर में भर्ती हो।
 

Created On :   7 Sept 2020 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story