- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमएलए होस्टल को चमकाने खर्च होंगे...
एमएलए होस्टल को चमकाने खर्च होंगे 50 लाख रुपए , किया जा रहा रंगरोगन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शीत-सत्र को देखते हुए विधायक निवास को चमकाया जा रहा है। दुरुस्ती, मेंटेनेंस के अलावा विधायक निवास की तीनों इमारतों को अंदर व बाहर से रंग-रोगन किया जा रहा है। 50 लाख से ज्यादा की निधि खर्च करके विधायक निवास को चमकाया जा रहा है।
पहला ध्यान इधर
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर से नागपुर में शीत-सत्र होने जा रहा है। विधायकों की निवास व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सरकार की तरफ से लोक कर्म विभाग के विधायक निवास उप विभाग को 1 करोड़ 12 लाख की निधि मंजूर हुई है। यह निधि विधायक निवास, कलेक्टर आफिस, कलेक्टर कॉलोनी, देशपांडे हॉल व हाईकोर्ट की मरम्मत व मेंटेनंेस पर खर्च करनी है। प्रशासन का पहला ध्यान विधायक निवास पर है। यहां तीन इमारतों में कुल 383 कमरे हैं। टायलेट-बाथरूम की दुरुस्ती जोर-शोर से जारी है। अंदर व बाहर से रंग-रोगन किया जा रहा है। साफ है कि अधिकांश निधि विधायक निवास को चमकाने में खर्च की जा रही है।
2 साल से नहीं हुआ रंग-रोगन
विधायक निवास उपविभाग को 1 करोड़ 12 लाख की निधि मंजूर हुई है। दो साल से विधायक निवास में बड़ी दुरुस्ती या रंग-रोगन नहीं हुआ। यहां दुरुस्ती कार्य जोर-शोर से जारी है आैर 16 तारीख तक पूरा करना है। -लक्ष्मीकांत राउलकर, उपकार्यकारी अभियंता, विधायक निवास उपविभाग पीडब्ल्यूडी, नागपुर.
एनडीसीसी बैंक घोटाला में फरियादी से 4 घंटे पूछताछ
150 करोड़ के एनडीसीसी बैंक घोटाले के मामले में गुरुवार को आरोपियों के अधिवक्ताओं ने फरियादी विश्वनाथ अवसर से 4 घंटे पूछताछ की। इसके पूर्व बुधवार को सरकारी पक्ष ने फरियादी से घोटाले के बारे में विस्तृत पूछताछ की थी। वर्ष 2002 में सामने आए नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के करोड़ों रुपए के इस घोटाले में विशेष लेखा परीक्षक विश्वनाथ असवर ने बैंक का ऑडिट करके 29 अप्रैल 2002 में गणेशपेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुनील केदार, महाव्यवस्थापक अशोक चौधरी और अन्य पर भादंवि की धारा 406, 409, 468, 12-ब, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।आरोपियों की ओर से एड. देवेंद्र चौहान, एड.राज अहूजा, एड. गिरीश पुरोहित व एड.अशोक भांगड़े पैरवी कर रहे हैं। सरकार की ओर से विशेष सरकारी वकील ज्योति वजानी ने पक्ष रखा।
Created On :   6 Dec 2019 1:19 PM IST