24 घंटे में मिले कोरोना के 50 मरीज, 142 हुए स्वस्थ

50 patients of corona found in 24 hours, 142 recovered
24 घंटे में मिले कोरोना के 50 मरीज, 142 हुए स्वस्थ
शहडोल 24 घंटे में मिले कोरोना के 50 मरीज, 142 हुए स्वस्थ

डिजिटल डेस्क शहडोल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। जहां कल तक चार दिन बाद रविवार को १०२ पॉजिटिव मिले थे, वहीं सोमवार को ५० लोगों में संक्रमण मिला। जबकि १४२ मरीज स्वस्थ हुए। अब एक्टिव केस ५०६ रह गए हैं। इनमें से ४ अस्पताल में उपचार ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार १२३६ लोगों के सेंपल लिए गए। इनमें ११९८ की रिपोर्ट आई, जिनमें ५० संक्रमित मिले। अब तक १२४०४ मेंं संक्रमण हो चुका है, जबकि ११७२९ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमण को लेकर राहत की बात यह है कि जिले में २६ जनवरी से लगातार १०० के अंदर ही मरीज मिल रहे हैं। २६ जनवरी को ९८, २७ को ५८ व २८ जनवरी को ३० मरीज मिले थे। २९ जनवरी को ७० पॉजिटिव मिले थे। जितने नए मरीज मिल रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा स्वस्थ भी हो रहे हैं। एक दिन पहले रविवार को २९७, २९ जनवरी को २०९, २८ को १५२, २७ को १०८ और २६ जनवरी को १४८ मरीज स्वस्थ हुए थे। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि संक्रमण को हल्के से लेने की भूल नहीं की जानी चाहिए। संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य गाइड लाइन का ईमानदारी से पालन सभी किया जाना चाहिए। वैक्सीनेशन में जो छूटे हैं तथा १५ से १८ वर्ष के बच्चों को टीका लगवाने के साथ फं्रट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज अवश्य लगाने की सलाह दी गई है।

Created On :   1 Feb 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story