- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 'सौर ऊर्जा उपकरणों की खरीद पर 50...
'सौर ऊर्जा उपकरणों की खरीद पर 50 प्रतिशत छूट'

डिजिटल डेस्क,नागपुर। प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा के प्रकल्प लगाने के लिए उपकरण खरीदी पर 50 प्रतिशत की छूट देगी। स्कूलों और कॉलेजों में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने प्रबंधन को इस दिशा में प्रेरित करने का फैसला लिया है। साथ ही इसका उद्देश्य विद्याथियों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करना है।
ऊर्जा मंत्री और जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूल और कॉलेजों को सौर ऊर्जा उपकरण खरीदने के लिए अब 30 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत छूट देगी। महाराष्ट्र राज्य अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संगठन और धनवटे नेशनल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्राचार्य अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। पालकमंत्री ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का उपयोग करने से 80 प्रतिशत बिजली की बचत होगी। इस बिजली से निश्चित रूप से राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति करेगा।बावनकुले ने आगे कहा कि प्रदेश में शिक्षा संबंधी नीतियां निर्धारित करते वक्त कई परेशानियां सरकार के सामने आती हैं। ऐसे में प्राचार्य संगठनों से मिलने वाले सुझाव और निवेदन प्रभावशाली निर्णय लेने में मददगार साबित होती है।
शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ा निजीकरण
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष एड.अरुण शेलके ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ.ब्रम्हभट ने शिक्षा के निजीकरण पर बात की। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक बजट में शिक्षा में निवेश खासा कम हो गया है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण बढ़ गया है। जिन देशों की शिक्षा प्रणाली उन्नत है, वहां शिक्षा का महत्व और इसके प्रति जागरूकता भी खूब है। महाराष्ट्र समेत सारे देश में राजनीतिज्ञों को आगे आकर शिक्षा के लिए बजट बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए।
Created On :   10 July 2017 4:01 PM IST