खमरिया में बनेगा 500 केजी बम, जगुआर और राफेल से भी छोड़ा जा सकेगा

500 KG bomb to be built in Khamaria, Jaguar and Rafael can also be dropped
खमरिया में बनेगा 500 केजी बम, जगुआर और राफेल से भी छोड़ा जा सकेगा
खमरिया में बनेगा 500 केजी बम, जगुआर और राफेल से भी छोड़ा जा सकेगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया में नए जमाने का ऐसा हाईटेक बम तैयार होने जा रहा है जो किसी भी फाइटर प्लेन में जोड़ा जा सकेगा। ओएफके ने इसे नाम दिया है 500 केजी जनरल परपज बम। इसके वजन से ही इसकी विध्वंसक क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है। भारतीय वायु सेना का क्लियरेंस मिलने के साथ ही इसके उत्पादन में तेजी लाई जाएगी। सामरिक नजरिए से देखा जाए तो आयुध निर्माणियों का अपना महत्व है और जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों की खासी महत्ता है। पत्रवार्ता के दौरान एजीएम एमसी गुप्ता, बीबी सिंह, एमएन हलदर, अशोक अग्रवाल, शैलेश बगैरवाल, ज्वॉइंट जीएम अमित सिंह मौजूद रहे। 
17 गनें मोर्चे पर, 12 रवानगी को तैयार -  कल तक सेना के लिए सिर्फ वाहन बनाने वाली वीएफजे को अब गनें तैयार करने में भी महारत हासिल है। वाहन निर्माणी के महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने बुधवार को पत्रवार्ता में बताया कि वीएफजे में अपग्रेड की गईं 17 गनें एलपीआर में अपना दमखम दिखाने के बाद मोर्चे पर भेजी जा चुकी हैं, जबकि 12 रवानगी के लिए तैयार हैं।
 

Created On :   18 March 2021 9:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story