500 वर्ष पुरानी चरण पादुका चुरानेवाला गिरफ्तार, मंदिर से हो गई थी चोरी

500-year-old Charan Paduka stealer arrested, stolen from temple
500 वर्ष पुरानी चरण पादुका चुरानेवाला गिरफ्तार, मंदिर से हो गई थी चोरी
500 वर्ष पुरानी चरण पादुका चुरानेवाला गिरफ्तार, मंदिर से हो गई थी चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति के मकान के अंदर बने मंदिर में रखी चरण पादुका चोरी हो गई। बताया जाता है कि यह चरण पादुका कोलबा स्वामीजी की है। यह जिस मकान के अंदर बने मंदिर परिसर से चोरी हुई थी। यह चरण पादुका कोलबा स्वामीजी की है, जिसे उस परिवार के पूर्वजों ने धार्मिक आस्था के रुप में अब तक संभालकर रखा हुआ है। इस चरण पादुका के चोरी होने की शिकायत तहसील थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने चरण पादुका चुराने वाले आरोपी सलीम जावेद मोहम्मद हनीफ (35) कब्रस्तान रोड भानखेडा निवासी को धरदबोचा। उसे रामझूला पुल के नीचे से नशे की हालत में गिरफ्तार किया। आरोपी को नशे का शौक है। वह गांजा व अन्य नशे का शौक करता है। उसे नशे की इस कदर हालत में था कि उससे पूछताछ करने में तहसील पुलिस को बेहद परेशान होना पडा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोलीबार चौक बाजीराव गली शिव मंदिर के पास एक परिवार रहता है। उनके घर के अंदर मंदिर बना है। इस परिवार के पूर्वजों को कोलबा स्वामीजी की चरण पादुका मिली है। वह इसका करीब 500 वर्ष से जतन करते आ रहे हैं। इस परिवार ने कोलबा स्वामीजी की इस चरण पादुका को घर के आहाते में बने कोलबा स्वामीजी के मंदिर में रखा था। इस दौरान गत 18 फरवरी 2020 को आरोपी सलीम जावेद ने मौका पाकर पीतल व पंचधातु से बनी इस चरण पादुका, बडी समई और पीतल की घंटी सहित करीब 5000 रुपए का माल चुराकर फरार हो गया। वह इसे बेचने की फिराक में था। वह ग्राहक की तलाश में था। यह चरण पादुका पीतल और पंचधातु से बनी होने के कारण वह उसे बेच नहीं पा रहा था। इस मामले की शिकायत तहसील थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन के लिए आधुनिक प्रणाली और मुखबिरों की मदद ली।

आरोपी सलीम जावेद का पता चल गया कि वह रामझूला पुल के नीचे गांजा पीते बैठा है। पुलिस का एक दल उस जगह पर पहुंचा, जहां पर आरोपी सलीम जावेद गांजा पी रहा था। इस आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। थाने में लाकर पूछताछ करने पर उसने बता दिया कि चरण पादुका की चोरी उसी ने की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। तहसील थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजयकुमार मालवीय, द्वितीय पुलिस निरीक्षक दिलीप सागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस बी वाघ, हवलदार समीर शेख, नायब सिपाही नाजिर शेख, सिपाही हेमंत पराते, सचिन नितवणे और प्रवीण लांडगे ने कार्रवाई की।

Created On :   20 Feb 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story