इन बेजुबानों का भी अपना दर्द- 5000 हजार गायों को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त चारा

5000 thousand cows are not getting enough fodder
इन बेजुबानों का भी अपना दर्द- 5000 हजार गायों को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त चारा
इन बेजुबानों का भी अपना दर्द- 5000 हजार गायों को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त चारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की चपेट में सभी है। लॉकडाउन का असर शहर की गौशालाओ पर भी पड़ा है। गायो को दिया जाने वाला खत्म हो रहा है। शहर में बड़ी गौशाला करीब 12 है,जिनमें हर गौशाला में 400 से अधिक गायें है। साथ ही छोटी गौशाला की संख्या 10 है,जिनमें हर गौशाला में लगभग 25-30 गायें है। इसके साथ कई घर ऐसे है,जहां गौ पालन किया जा रहा है। फसल की कटाई नहीं होने से भूसा नहीं आ पा रहा है और अगर भूसा आता है तो वो दुगने दाम में मिल रहा है। हर गौशाला के लिए डेली 5 टन का चारा की आवश्यकता है,लेकिन सप्ताह में एक बार ही यहां चारा पहुंच पा रहा है। शहर के गौरक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर स्थितियां सामान्य नहीं हुई,तो गायों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। शहर में उज्जवल गौरक्षण ट्रस्ट,भवानी माता मंदिर पारडी,नागपुर गौरक्षण अनुसंधान केन्द्र,भारती दीदी गौशाला,शांति नगर गौशाला,विवेकानंद गौशाला वर्धा रोड आदि गौशालाएं है जहां पर गायों के चारे की समस्या है। रोज के लिए इन गौरक्षण संस्थान में जहां 5 टन चारा की आवश्यकता है,वहीं कोरोना के कारण सप्ताह में एक बार ही चारा पहुंच रहा है

Created On :   10 April 2020 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story