- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो के लिए तोड़ी 52 दुकानें,...
मेट्रो के लिए तोड़ी 52 दुकानें, बुलडोजर पहुंचने पर दुकानदारों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर का कायाकल्प करने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कई जगह मार्केट व चौराहे भी हस्तांतरित किए गए हैं। रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार स्थित खोवा-पान मार्केट भी खाली कराया गया। खोवा मार्केट की सभी 52 स्थायी-अस्थायी दुकानों पर बुलडोजर से तोड़ कर जमीन मेट्रो को हस्तांतरित की गई। इस दौरान दुकानदारों द्वारा विरोध करने से स्थिति तनावपूर्ण बन गई।
पुलिस की मदद से की कार्रवाई
बुलडोजर जैसे ही दुकान तोड़ने के लिए पहुंचा कार्रवाई का दुकानदारों ने जोरदार विरोध किया, अधिकारियों से विवाद भी हुआ, लेकिन पहले से इन्हें नोटिस देने और कॉटन मार्केट के करीब खाली जगह पर पुनर्वसन व्यवस्था किए जाने से विरोध ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त रहा। आखिरकार दुकानदारों ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटना ही ठीक समझा। सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चली कार्रवाई के दौरान सभी दुकानों को तोड़कर जमीन मेट्रो रेल कंपनी को सौंप दी गई।
हंगामा मचाने पर लोग हुए इकट्ठा
नपा प्रवर्तन विभाग, बाजार विभाग और मेट्रो रेल कंपनी के अधिकारी दल-बल के साथ खोवा मार्केट पहुंच गए। तोड़ूदस्ते को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने तोड़ूदस्ते को देखते ही खुद अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर जगह खाली कर दी और पर्यायी जगह चले गए, लेकिन कुछ अड़े रहे और विरोध करने लगे। एक युवक ने खूब हंगामा मचाया, लेकिन पुलिस की मध्यस्थता से वह शांत हो गया। इस दौरान सैकड़ों लोग जमा हो गए थे।
शीघ्र शुरू होगा काम
खोवा मार्केट की सभी 52 दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया। पान मार्केट में 2 जीर्ण इमारतों को भी ढहा दिया गया। देखते-देखते शाम तक खोवा और पान मार्केट की जगह पूरी तरह खाली करा दी गई और मेट्रो रेल प्रशासन को जगह सौंपी गई। जल्द ही मेट्रो रेल द्वारा इस जगह काम शुरू किया जाएगा। उक्त कार्रवाई प्रवर्तन विभाग के सहायक आयुक्त अशोक पाटील, बाजार विभाग के सहायक आयुक्त महेश धामेचा के नेतृत्व में बाजार अधीक्षक रोटके, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में मंजूर शाह, जमशेद अली, प्रकाश पाटील, नितीन मंथनवार, विजय इरखेडे आदि ने की।
पहले दी गई थी नोटिस
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार स्थित खोवा और पान मार्केट की जगह मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहीत की जा रही है। यहां से मेट्रो रेल गुजरेगी। इसके लिए काफी पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए थे। कॉटन मार्केट स्थित एम्प्रेस मॉल से ठीक पहले एक स्कूल की खाली जगह पर इनके लिए शेड बनाकर पर्यायी व्यवस्था की गई थी। कुछ दुकानदार यहां स्थानांतरित भी हुए थे, जबकि कुछ अभी भी पुरानी जगह पर डटे हुए थे। 15 मार्च तक यह जगह खाली कर मेट्रो को सौंपी जानी थी।
Created On :   16 March 2018 11:57 AM IST