नागपुर में पहले ही दिन 538 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त, डेढ़ लाख जुर्माना वसूला

नागपुर में पहले ही दिन 538 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त, डेढ़ लाख जुर्माना वसूला
नागपुर में पहले ही दिन 538 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त, डेढ़ लाख जुर्माना वसूला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र में प्लास्टिक बंद के पहले दिन शनिवार 23 जून को छापामार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक जब्त की गई। लक्ष्मीनगर जोन में कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ हुए तनाव पर प्राथमिकी दर्ज की गई। शहर के 10 जोन में कार्रवाई में 538.9 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। मामले में 34 लोगों को नोटिस दिए गए और 1 लाख 55 हजार 500 रुपए की वसूली की गई।

जोन अनुसार कर्मचारियों की टीम 

प्लास्टिक बंद के लिए बढ़ाई गई समायवधि शुक्रवार 22 जून को समाप्त हो गई और शनिवार की सुबह के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग करने वाले व बेचने वालों पर कार्रवाई चालू हो गई। कार्रवाई के लिए जोन अनुसार, 10 कर्मचारियों की टीम को नियुक्त किया गया। इस संदर्भ में अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र कुंभारे के नेतृत्व में गत दिन बैठक हुई थी। सबसे अधिक 150 किलोग्राम प्लास्टिक धमरपेठ जोन क्रमांक 2 से जब्त की गई, जबकि सबसे अधिक 32 हजार जुर्माने की वसूली मंगलवारी जोन क्रमांक 10 से की गई।

यहां कार्रवाई होगी तेज 

प्लास्टिक बंद में सभी दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजनिक स्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, वन व संरक्षित वन, इको सेंसेटिव एरिया, मॉल, कैटरर्स, थोक व फुटकर विक्रेता, ट्रांसपोर्टर, बाजार, स्टॉल सहित अन्य सभी जगह जहां प्लास्टिक मिलने की आशंका है।

इन पर है छूट 

आधा लीटर की पानी की बोतल, दवाओं के रैपर, कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाली प्लास्टिक, नर्सरी में उपयोग होने वाली प्लास्टिक, खाद्य पदार्थ के लिए 50 माइक्राेन से अधिक की थैली, 50 माइक्रोन से अधिक दूध की थैली, रेनकोट, कच्चा माल रखने के लिए उपयोग की गई प्लास्टिक, टीवी, फ्रीज जैसे उपकरण को रखने के िलए उपयोग किया जाने वाला थर्माकोल, बिस्कुट, चिपर आदि। 

कुल - 538.9 किग्रा, 34 नोटिस व 1 लाख 55 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

बचने के लिए ऐसा करें

प्लास्टिक की जगह कपड़े और जूट के थैलों का उपयोग करें। खरीददारी के लिए घर से निकलते समय कपड़े का थैला लेकर निकलें। पीने के पानी के लिए स्टील या कांच की बोतल अपने पास रखें। दूध, दही, मांस, मटन आदि खरीदने के लिए स्टील के बर्तन का उपयोग करें और बेवजह की कार्रवाई से बचें।

70 हजार का माल जब्त 

कार्रवाई के पहले ही दिन शान कैटरर्स के संचालक अशोक जशनान के जरीपटका स्थित पाटनकर चौक पर शादी समारोह में डिस्पोजल का 70 हजार रुपए का ऑर्डर था। डिस्पोजल ट्रक से उतारते समय मनपा की टीम ने माल को जब्त कर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल लिया।

इन पर होगी कार्रवाई 

प्लास्टिक थैली, प्लास्टिक व थर्माकोल से बनने वाली पट्टी, ग्लास, कप, कटोरी, प्लेट, थाली, चमच, स्ट्रॉ, होटल में खाद्य पदार्थ की पैकिंग में उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक के बर्तन, बैग, द्रव पदार्थ हेतु उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक पाउच, कप व प्लास्टिक एवं थर्माकोल का उपयोग सजावट में उपयोग करने पर पाबंदी है।

नागरिक करें सहयोग

वीरेन्द्र सिह मनपा आयुक्त के मुताबिक संतरानगरी में शनिवार से प्लास्टिक बंद कर दी गई है। बंद के बाद भी उपयाेग करने पर 5 से 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्लास्टिक का उपयोग न करें और बंद में सहयोग करें।
 

Created On :   24 Jun 2018 4:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story