6 माह से 544 घर बनकर तैयार, बिजली कनेक्शन नहीं होने से टल रहा उद्घाटन 

544 homes ready from last 6 months,  due to no electricity waiting for inauguration
6 माह से 544 घर बनकर तैयार, बिजली कनेक्शन नहीं होने से टल रहा उद्घाटन 
6 माह से 544 घर बनकर तैयार, बिजली कनेक्शन नहीं होने से टल रहा उद्घाटन 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा ने घरकुल योजना के अंतर्गत उप्पलवाड़ी में 544 घर बनाए हैं। ये बनकर तैयार हैं, लेकिन खाली पड़े हुए हैं। घरों  में बिजली न होने के कारण पिछले 6 माह से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है और उद्घाटन का इंतजार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना है कि 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति के पास स्वयं का घर हो। इसमें रमाई आवास योजना, प्रधानमंत्री घरकुल योजना सहित अन्य योजनाएं लोगों को खुद का घर दिलाने के लिए काम कर रही हैं। 

घर सिर्फ लोगों को ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज को जोड़कर रखता है। इन सारी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं का घर दिलाने के लिए योजना बनाई गई, जिससे लोगों के सामने उनके आवास का संकट न हो। लेकिन मनपा द्वारा घरकुल योजना में बनाए गए 544 घर आज सिर्फ बिजली के अभाव में खाली पड़े हुए हैं,। बता दें कि वरपाखड में सड़क चौड़ीकरण के कारण 4 परिवार बेघर हो गए थे, जिन्हें घरकुल में आवास दिया गया, लेकिन बिजली न होने के कारण चारों परिवार अधर में है।
 

Created On :   23 Dec 2018 3:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story