- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कर्ज दिलाने के नाम पर व्यवसायी से...
कर्ज दिलाने के नाम पर व्यवसायी से ही ले ली 54.5 लाख की रकम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के प्रसिद्ध पेपर मिल व्यवसायी को करोड़ों रुपए का कर्ज दिलाने के नाम पर उनसे 54.5 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मालू पेपर मिल के संचालक सत्यनारायण बंकटलाल मालू (65) राधानिवास भावसार चौक गांधीबाग निवासी की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय अपंगा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के संचालकों सहित 11 पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। मुख्य आरोपियों में सोसाइटी के महाप्रबंधक फैजी मोइन शेख, उसकी पत्नी नसरीन फैजी शेख और सचिव रिजवाना इशाक खान शामिल हैं। आरोपियों ने मालू के साथ 29 अक्टूबर 2019 से 17 फरवरी 2020 के दरमियान यह ठगी की। उधर, इस प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग को सौंपा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सत्यनारायण मालू पेपर का व्यवसाय करते हैं। व्यवसाय बढ़ाने के लिए उन्हें कुछ कर्ज की जरूरत थी। इस बीच उनके पास भारतीय अपंगा को-आपरेटिव सोसायटी के फैजी मोइन शेख और रिजवाना इशाक खान ने अक्टूबर 2019 में उनसे मुलाकात की। इन दोनों ने उन्हें अपनी सोसाइटी के बारे में जानकारी दी। बताया कि उनकी सोसायटी कर्ज दिलाने का काम करती है। आरोप है कि फैजी और इशाक ने करोड़ों रुपए कर्ज दिलाने का झांसा दिया। बाकायदा मालू को सोसाइटी कार्यालय में बुलाया। वहां सोसायटी के महाप्रबंधक फैजी मोइन शेख, सचिव रिजवाना इशाक खान, संचालक नसरीन फैजी शेख ने उन्हें कर्ज दिलाने के बहाने 54 लाख 50 हजार रुपए ले लिए।
फर्जी दस्तावेज बनाकर की ठगी
भारतीय अपंगा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के संचालकों व पदाधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी को अंजाम दिया है। इनलोगों ने बाकायदा कर्ज मंजूर होने का फर्जी दस्तावेज बनाकर मालू को दिया। मालू को बताया था कि उनकी बैंक व्यावसायिक है, जबकि वह सोसायटी चलाते हैं। जब सत्यनारायण को धोखे की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने पैसे मांगे। पर पैसे मिले नहीं। ज्यादा दबाव पड़ा तो चेक दिया, जो बाउंस हो गया। अंत में पूरी तरह से परेशान होकर सत्यनारायण ने तहसील थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।
इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज
फैजी मोइन शेख, नजरीन शेख, रिजवाना, संस्था की अध्यक्ष निर्मला शालिक गिरमरकर, अरुण महादेव इंगोले, राजेंद्र लक्ष्मण देवगडे, शेख असलम अब्बास, शेख जहीर अब्दुल, तुलसी हिंगणकर, मीना लक्ष्मण डोरले और प्रवीण राउत।
Created On :   20 Feb 2020 2:18 PM IST