- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के प्रमुख तीर्थस्थलों के...
नागपुर के प्रमुख तीर्थस्थलों के कायाकल्प के लिए मिले 54.98 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के प्रमुख तीर्थस्थलों का अब शीघ्र ही कायाकल्प होने जा रहा है। सरकार ने इसके लिए 54.98 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। ये प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र वाकी, अादासा, धापेवाड़ा, पारडसिंगा, छोटा ताजबाग, तेलंगखेडी और वर्धा जिले का गिरड क्षेत्र है। जिसके विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत केंद्र सरकार से 54.98 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने तीर्थक्षेत्र विकास निधि के लिए पत्र-व्यवहार किया था। गत 20 फरवरी को राज्य के पर्यटन विकास महामंडल द्वारा क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। इन तीर्थक्षेत्रों के विकास की मांग थी। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रयास सार्थक साबित हुए।
एनएमआरडीए करेगी देख-रेख व निगरानी
विकास कार्यों पर देख-रेख और क्रियान्यवन करने के लिए राज्य सरकार ने एनएमआरडीए की नियुक्ति की है। इस कार्य के लिए सभी निधि एनएमआरडीए के खातों में जमा की जाएगी। काम के लिए मंजूर निधि का 30 प्रतिशत का पहली किस्त निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यादेश देने के समय दी जाएगी। इसके बाद विविध चरण में काम पूरे होने के बाद व उपयोगिता प्रमाणपत्र देने के बाद निधि वितरण की जाएगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार को नि:शुल्क जमीन उपलब्ध करानी है। निजी जमीन पर यह प्रकल्प बनाया नहीं जाएगा। पर्यटन विभाग के प्रधानसचिव की प्रकल्प के लिए नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति की गई है। सरकार ने एनएमआरडीए को त्वरित यह काम शुरू करने और निधि का विनियोग करने को कहा है। 36 महीने के कार्यकाल में प्रकल्प पूर्ण करने की शर्त भी केंद्र सरकार ने रखी है। इन सभी तीर्थक्षेत्रों पर निर्माण की गई सुविधाओं की देखभाल करने और व्यवस्थापन की जिम्मेदारी एनएमआरडीए की रहेगी।
वाकी: सावनेर तहसील स्थित वाकी में सभागृह, सार्वजनिक शौचालय, रसोई घर, इलेक्ट्रिफिकेशन, पार्किंग, घनकचरा व्यवस्थापन आदि कामों के लिए 586.88 लाख खर्च किए जाएंगे।
आदासा : के विकास के लिए रेस्टॉरेंट, दुकानें, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, एक लाख लीटर की पानी टंकी, इलेक्ट्रिफिकेशन, घनकचरा व्यवस्थापन काम के लिए 470.19 लाख खर्च होंगे।
धापेवाड़ा : विकास के लिए मंदिर परिसर में पर्यटकों की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं पर 858.46 लाख रुपए और पारडसिंगा तीर्थक्षत्र विकास पर 8.73 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
छोटा ताजबाग: परिसर के विकास में सुविधायुक्त सभागृह, दुकानें, रसोई घर, शौचालय, सौंदर्यीकरण, पाथ-वे, एक लाख लीटर की पानी टंकी, इलेक्ट्रिकल और घनकचरा व्यवस्थापन काम पर 554.18 लाख रुपए खर्च होंगे।
तेलंगखेडी उद्यान के विकास पर 328.98 लाख खर्च किए जाएंगे।
गिरड: वर्धा जिले के गिरड तीर्थक्षेत्र विकास पर 944.53 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
Created On :   9 May 2018 11:35 AM IST