5.5 करोड़ की सीमेंट रोड होने लगी क्रैक , अभी से पड़ने लगे हैं कई जगह गड्‌ढे

5.5 करोड़ की सीमेंट रोड होने लगी क्रैक , अभी से पड़ने लगे हैं कई जगह गड्‌ढे
5.5 करोड़ की सीमेंट रोड होने लगी क्रैक , अभी से पड़ने लगे हैं कई जगह गड्‌ढे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई जा रही सीमेंट सड़क गुणवत्ता के चलते  विकास कार्य का मखौल उड़ाती दिखाई दे रही है। हैरानी की बात तो यह है कि शहर में कई जगह सीमेंट सड़क का काम पूरा होने से पहले ही वह बीच से टूट रही है। ऐसा ही हाल मेडिकल चौक से अशोक चौक जाने वाली सड़क का है। ठेकेदार को मई 2018 में सड़क का काम पूरा करना था, लेकिन उसने नहीं किया। इस पर अधिकारियों और ठेकेदार पर एक्शन न करते हुए अक्टूबर 2019 तक एक्सटेंशन दे दिया गया।

सड़क 750 मीटर लंबी, 30 मीटर चौड़ी

जानकारी के अनुसार, मेडिकल चौक से बैद्यनाथ चौक तक दोनों तरफ सीमेंट बनाने का वर्क ऑर्डर 20 जून 2017 को डी.पी. जैन एंड प्रा.लि. को दिया गया था। यह रोड करीब 750 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी है। 5.49 करोड़ के इस काम को 11 माह अर्थात मई 2018 तक पूरा करना था, लेकिन तय समय में काम पूरा नहीं हो सका। काम में लेटलतीफी और लापरवाही बरतने वालों ठेकेदार व अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा सड़क बनाने के लिए तो सिर्फ 11 माह का समय दिया था, लेकिन एक्सटेंशन में और 16 माह का समय दे दिया, जो अक्टूबर 2019 को खत्म होने वाला है।

एम- 45 की सड़क भी टूट रही

शहर में प्रमुख सीमेंट सड़क को एम-45 का बनाया जा रहा है। इसका कारण यह है कि सड़क के  ऊपर से निकलने वाला हैवी ट्रैफिक को वह सहन कर सकता है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मेडिकल चौक से अशोक चौक के बीच इतना हैवी ट्रैफिक भी नहीं निकलता है, लेकिन इसके बाद भी यह स्थिति बनी हुई है।

जिम्मेदारों के तर्क
* सीमेंट सड़क में क्रैक आना सामान्य-सी बात है और उसके कई सारे कारण हो सकते हैं। उसका कारण जानना होगा, उसके बाद भी बता पाऊंगी।  -सोनाली चव्हाण, कार्यकारी अभियंतामनपा लोक निर्माण विभाग
* किसी पैनल में डिफेक्ट आ गया होगा, उसे देखने के बाद ही समझ आएगा। इस तरह के मामले में आपको वरिष्ठ अधिकारियों से बात करना चाहिए। -अनिल गेडाम, उप अभियंता,मनपा लोक निर्माण विभाग
* मेडिकल चौक से अशोक चौक के बीच की सड़क पर क्रैक की शिकायत मेरे पास आई है। उसके कारण का हम पता लगा रहे हैं। तभी कुछ बोलना संभव होगा। -विजेन्द्र सहारे, कनिष्ठ अभियंता, मनपा लोक निर्माण विभाग

Created On :   30 Aug 2019 7:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story