वायरमैन पद भर्ती के लिए 569 लोगों को आईटीआई में दिया जाएगा प्रशिक्षण

569 people will be given training in ITI for the post of Wireman
वायरमैन पद भर्ती के लिए 569 लोगों को आईटीआई में दिया जाएगा प्रशिक्षण
वायरमैन पद भर्ती के लिए 569 लोगों को आईटीआई में दिया जाएगा प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) में अनुकंपा के जरिए वायरमैन पद पर भर्ती के लिए 569 लोगों को आईटीआई में प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को प्रदेश के कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी दी। मलिक ने कहा कि वायरमैन पद के लिए पात्र होने के बावजूद आवश्यक प्रशिक्षण के अभाव में नौकरी से वंचित रहने वाले युवाओं को राज्य की आईटीआई में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। मलिक ने कहा कि इन विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया के बजाय सीधे प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को आईटीआई में एक साल का प्रशिक्षण लेना होगा।  विद्यार्थियों की फीस का खर्च का वहन महावितरण करेगी। आईटीआई में पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को महावितरण में अनुकंपना के आधार पर नौकरी मिल सकेगी। महावितरण के परिमंडल परिसर के आसपास की 27 आईटीआई में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। मलिक ने कहा कि अनुकंपा नौकरी के लिए पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण न मिलने के अभाव में नौकरी गंवाने की नौबत न आए। इसके लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। 

Created On :   23 Aug 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story