Chit Fund Scam: 58 हजार निवेशकों ने गंवाए 430 करोड़ 40 लाख रुपए

58 thousand investors lost their hard earned money in chit fund scam
Chit Fund Scam: 58 हजार निवेशकों ने गंवाए 430 करोड़ 40 लाख रुपए
Chit Fund Scam: 58 हजार निवेशकों ने गंवाए 430 करोड़ 40 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अपनी मेहनत की कमाई जालसाजों के चक्कर में 58 हजार निवेशक गंवा चुके हैं। चिटफंड के जरिए रकम डबल, ज्यादा ब्याज दर की आड़ में नागपुर के निवेशकों को सात वर्ष के भीतर 430 करोड़ 40 लाख रुपए का चूना लगा है। अपराध शाखा के आर्थिक विभाग ने ऐसे 14 जालसाज कंपनियों पर शिकंजा कसा है। कंपनियों की 138 करोड़ 99 लाख रुपए की चल-अचल संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं, मगर निवेशकों के रकम की तुलना में जब्ती की यह रकम बहुत ही मामूली है। निवेशकों का पैसा वापस मिलेगा भी या नहीं, यह सवाल बरकरार है। 

प्रलोभन देकर फंसाते रहे
वर्ष 2011 से 2017 के बीच उपराजधानी में कुकरमुत्ते की तरह चिट फंड कंपनियां उग आई थीं। उनमें से चौदह कंपनियां ऐसी भी थीं, जिन्होंने नागपुर में बैठे-बैठे ठगी का जाल बुना और समूचे महाराष्ट्र के निवेशकों से करोड़ों की ठगी कर ली। इनके खिलाफ राज्य के विविध महानगरों में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए हैं, मगर अकेले नागपुर में ही इन कंपनियों ने 58946 निवेशकों को ठग लिया है। कम समय में रकम डबल, ज्यादा ब्याज दर, तोहफे आदि के लुभावने झांसे देकर उनसे 430 करोड़,40 लाख 73 हजार 54 रुपए की ठगी की गई। यह रकम विविध योजनाओं की आड़ में किस्तों में ली गई है। शुरुआती दौर में इन कंपनियों ने कुछ निवेशकों को ब्याज दर हासिल कर उनका भरोसा जीत लिया।

89 आरोपी गिरफ्तार, फरार 14 ठगों का अब तक नहीं मिला सुराग  
घटित प्रकरणों में पुलिस ने विविध कंपनियों के संचालक, एजेटों समेत कुल 89 ठगबाजों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई है। उनकी चल-अचल संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी है, मगर 14 ठगबाज ऐसे भी हैं, जिनका अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं िमला है। इनमें से कुछ आरोपी बरसों से फरार ही हैं।

ठगी में माहिर यह हैं ये चर्चित कंपनियां और उसके संचालक  
ठगी में माहिर समीर और पल्लवी जोशी की श्री सूर्या, प्रशांत और भाग्यश्री वासनकर की वासनकर वेल्थ मैनेजमेंट, जयंत और वर्षा झामरे की जे.एस.कैपिटल, अमरदीपसिंह ठाकुर और संजीव खाडे की वेटेल, उल्हास खरे और रक्षा खरे की स्टार गुरु, प्रमोद अग्रवाल की महादेव लैंड डेवलपर्स, हरीभाऊ मंचलवार की मंचलवार चिट फंड आदि कुल 14 कंपनियों ने चर्चित घोटालों को अंजाम दिया है।

लालच में न पड़ें 
जिन कंपनियों ने धोखाधड़ी की है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। कुछ कंपनियों की चल-अचल संपत्ति भी जब्त की गई है। जांच के दौरान जैसे जैसे-जैसे संपत्तियों का पता चलेगा, वैसे वैसे कार्रवाई भी जारी रहेगी। ऐसे प्रकरणों से बचने के लिए िकसी भी लालच में न पड़ते हुए कंपनी की पूछ परख करने के बाद ही निवेश करना चाहिए।
श्वेता खेडकर, उपायुक्त आर्थिक विभाग नागपुर शहर पुलिस

Created On :   7 Feb 2018 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story