- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रवेश के लिए 580 स्कूल पंजीकृत, 16...
प्रवेश के लिए 580 स्कूल पंजीकृत, 16 फरवरी से होगी ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) अंतर्गत बालकों को प्रवेश देने के लिए जिले के 580 स्कूल पंजीकृत हुए हैं। 16 फरवरी से बालकों के ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी। शिक्षण मंडल ने पहले 1 से 28 फरवरी तक आॅनलाइन आवेदन भरने की तारीख तय की थी, लेकिन आरटीई पोर्टल में गड़बड़ी के चलते तारीख आगे बढ़ा दी गई है। पंजीकरण करने वाले स्कूल में 25 फीसदी सीट आरटीई अंतर्गत प्रवेश के लिए आरक्षित रहेगी। पंजीकृत स्कूलों में आरक्षित सीट का आंकड़ा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित किया जाएगा। आरटीई आवेदन भरने वाले बालकों का ड्रॉ निकालकर आरक्षित सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।
गत वर्ष के मुकाबले 100 स्कूल कम
आरटीई ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्कूल पंजीकरण किया जाता है। जो स्कूल पंजीकृत हुए, उन स्कूलों में आरक्षित सीट पर आरटीई अंतर्गत प्रवेश दिए जाते हैं। गत वर्ष 680 स्कूल पंजीकृत हुए थे। 5729 सीट आरक्षित थीं। अगले शैक्षणिक सत्र के लिए 27 जनवरी से स्कूल पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हुई। बुधवार 9 फरवरी तक 580 स्कूल पंजीकृत हुए हैं। गत वर्ष की तुलना में पंजीकृत स्कूल का प्रमाण 85 प्रतिशत है। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होने तक अन्य स्कूल पंजीकृत होने की शिक्षा विभाग ने संभावना जताई है।
भरे गए थे 24 हजार आवेदन
गत वर्ष आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में जिले से 24 हजार 168 आवेदन भरे गए थे। ड्रॉ निकालकर 5611 बालकों का प्रवेश के लिए चयन किया गया था। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद लगभग 80 फीसदी बालकों को स्कूल में प्रवेश दिया गया।
Created On :   10 Feb 2022 5:41 PM IST