5 करोड़ के लेनदन पर सुपारी देकर कराई थी रिटायर एयरफोर्स अधिकारी की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

6 accused arrested for killing a retired Airforce officer by paying a contract for Rs 5 crore
5 करोड़ के लेनदन पर सुपारी देकर कराई थी रिटायर एयरफोर्स अधिकारी की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
5 करोड़ के लेनदन पर सुपारी देकर कराई थी रिटायर एयरफोर्स अधिकारी की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रिटायर एयरफोर्स अधिकारी राजेश साहू के अंधे हत्याकांड का आखिरकार खुलासा हो गया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड का षडय़ंत्र मृतक राजेश साहू के भोपाल निवासी पार्टनर नरेश गुर्जर ने रचा था। प्रापर्टी और ब्याज के कारोबार में पांच करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद था। नरेश गुर्जर ने राजेश साहू को रास्ते से हटाने के लिए हत्या का षडय़ंत्र रचा। उसने भोपाल के ही बदमाशों को सुपारी देकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने भोपाल से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक होम्योपैथी डॉक्टर भी शामिल है। जिसकी मदद से आरोपियों ने राजेश साहू को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर हत्या की।
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि बीती 27 दिसम्बर को रैनीखेड़ा के जंगल में गुरैया रोड निवासी रिटायर एयरफोर्स अधिकारी 54 वर्षीय राजेश पिता प्रहलाद साहू का शव उनकी ही कार में अधजली हालत में मिला था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि दम घुटने से राजेश की मौत हुई थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। टीम ने 18 दिनों की मशक्कत के बाद भोपाल के द्वारकाधाम कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय नरेश पिता शिवनारायण गुर्जर, मेट्रो सिटी सूखी सेवनिया निवासी 56 वर्षीय अशोक पिता बंसीलाल अग्रवाल, जेपी नगर निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद इस्माईल पिता इसाक खान, बड़कुही निवासी हाल करौंद भोपाल में रह रहे होम्योपैथी डॉक्टर 33 वर्षीय महादीप पिता नरेश डेहरिया, करौंद निवासी 28 वर्षीय शाहरूख खान और 32 वर्षीय शाहवर खान को धारा 302, 201, 120 बी के तहत गिरफ्तार किया है। खुलासा करने वाली टीम को आईजी ने इनाम के तौर पर तीस हजार रुपए देने की घोषणा की है।
लॉकडाउन के दौरान रचा था षडय़ंत्र-
पुलिस ने बताया कि राजेश और नरेश दोनों साथ मिलकर प्रापर्टी और ब्याज का कारोबार करते थे। कारोबार में राजेश और नरेश के बीच पांच करोड़ का लेनदेन था। नरेश रुपए नहीं दे रहा था। नरेश ने कारोबार का लेखाजोखा रखने वाले अशोक अग्रवाल के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान ही राजेश की हत्या का षडय़ंत्र रच लिया था। अशोक अग्रवाल ने कार मैकेनिक शाहरुख खान, शाहवर खान, मोहम्मद इस्माईल व होम्योपैथी डॉक्टर को लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया था।  
डॉक्टर ने दिया था बेहोशी का इंजेक्शन-
बड़कुही निवासी होम्योपैथी डॉक्टर महादीप डेहरिया जो हाल में भोपाल में प्रैक्टिस करता है। महादीप से राजेश का पुराना परिचय था। महादीप द्वारा राजेश का इलाज किया जाता था। यह जानकारी नरेश और अशोक को थी। अशोक ने महादीप को षडय़ंत्र में शामिल किया और घटना वाली रात राजेश को महादीप ने बेहोशी का इंजेक्शन दिया था। आरोपियों ने बेहोशी की हालत में राजेश को कार में डाला और रैनीखेड़ा लाकर उस पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी। आग और दम घुटने से बेहोश राजेश की मौत हो गई।
पचास हजार नकद और ट्रक में हत्या का सौदा-
नरेश गुर्जर और अशोक अग्रवाल ने सभी आरोपियों को हत्या करने के एवज में पचास-पचास हजार नकद व एक-एक नया ट्रक देने का लालच देकर हत्या करने राजी किया था। नरेश ने चारों आरोपियों को पचास-पचास हजार रुपए नकद दिए थे।
आरोपी का बैंक खाता किया सीज-
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल अशोक अग्रवाल के खाते में 20 लाख 33 हजार 24 रुपए है। जिसे पुलिस ने सीज कराया है।

Created On :   14 Jan 2021 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story