अंतर्राज्यीय गिरोह ने दिया था हर्रई एटीएम चोरी को अंजाम, 6 अरेस्ट

6 accused of ATM theft gang has been arrested by police
अंतर्राज्यीय गिरोह ने दिया था हर्रई एटीएम चोरी को अंजाम, 6 अरेस्ट
अंतर्राज्यीय गिरोह ने दिया था हर्रई एटीएम चोरी को अंजाम, 6 अरेस्ट

छिंदवाड़ा। हर्रई स्थित एसबीआई के एटीएम पर अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से  रुपए चोरी किए थे। इस एटीएम चोरी मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया था। जांच में लगी एसआईटी के हाथ अंतर्राज्यीय गिरोह लगा है जिसने मप्र समेत महाराष्ट्र के चार एटीएम मशीन को काटकर पैसा चोरी किया जबकि जिले में बिछुआ के एक एटीएम पर चोरी का प्रयास किया था। एसआईटी ने १० सदस्यीय अंतर्राज्यीय गिरोह के ६ सदस्यों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है, जबकि ४ सदस्य वर्तमान में फरार चल रहे है। पकड़े गए आरोपियों से एसआईटी ने गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, शटर तोडऩे की लोहे की रॉड, मोबाइल फोन,नकदी तीन लाख रुपए तथा वारदात में उपयोग की गए दो चौपहिया वाहन बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों ने जेल में रहते हुए योजना बनाई तथा योजनाबद्ध तरीके से एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

- देवराव है इस गिरोह का मुख्य सरगना

 इस अंतर्राज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना  देवराव उर्फ देवा पिता नेतराम वर्मा उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम डोंगरगांव थाना बिछुआ है। देवराज पहले भी कई मामलों में निगरानी बदमाश रहा है जो कि नागपुर में जाकर रहने लगा था। महाराष्ट्र के भंडारा में विवाद के बाद देवराज कुछ समय जेल में रहा था। धारा ३७६ में जेल में बंद सेवकराम पिता सहसराव उइके उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम भारती पिपरिया हाल ग्राम रिछेड़ा थाना अमरवाड़ा की मुलाकात देवराज से जेल में हुई थी। इस दौरान हर्रई एटीएम चोरी की साजिश रची गई थी। पुलिस ने संदिग्धों, पूर्व अपराधियों से पूछताछ, मुखबिर की सूचना तथा सायबर सेल की मदद से देवराव वर्मा तथा अशोक बाडबुदे निवासी बीसापुरा थाना मोहखेड़ को पकड़ा। दोनों आरोपी नागपुर में ही रह रहे थे। जिनकी निशानदेही पर एसआईटी ने अन्य आरोपी रमेश उर्फ रोजगारी ठाकुर निवासी ग्राम मैना पिपरिया थाना केवलारी सिवनी, अक्षय कुकड़े निवासी ग्राम बेला थाना जिला भंडारा महाराष्ट्र, रवि दुबे निवासी ग्राम बेला थाना जिला भंडारा महाराष्ट्र एवं सेवकराम उईके निवासी ग्राम रिछेड़ा अमरवाड़ा को पकड़ा। जिन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मप्र व महाराष्ट्र में गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी करना पुलिस के सामने स्वीकार किया।

- गैंग का हर सदस्य अपने कार्य में था माहिर

एसपी गौरव तिवारी ने प्रेसवार्ता कर इस अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि इस अंतर्राज्यीय गैंग का मास्टर माइंड रवि दुबे जो हर वारदात में एटीएम काटने का कार्य करता था। ८-१० मिनिट में वह एटीएम को काट देता था। वारदात के लिए वह सफेद रंग का एटीएम ही चुनता था जिसे आरोपी रवि दुबे आसानी से काट लेता था।  वारदात के पहले गैंग के सदस्य अपना-अपना कार्य बांट लेते थे जैसे देवराज एटीएम के बाहर निगरानी तथा शटर तोडऩे, कैमरे पर काला पेंट लगाने केवल काटने का कार्य गिरोह के सदस्यों के पास था।

- इन स्थानों के एटीएम को बनाया है निशाना

यह अंतर्राज्यीय गिरोह पिछले ६ माह से सक्रिय था। जिसने मप्र व महाराष्ट्र के एटीएम में वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें तीन माह पूर्व ग्राम मानेवाड़ा थाना हुड़केश्वर जिला नागपुर में यूको बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपए चोरी किए। दो माह पूर्व ग्राम बुट्टीबोरी थाना हिंगना नागपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी की। एक माह पूर्व ग्राम डोंगरगांव थाना हिंगना नागपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

- इनका कहना है।

हर्रई एटीएम चोरी मामले की जांच में बनाई गई एसआईटी के हाथ अंतर्राज्यीय गिरोह लगा है। जिसने महाराष्ट्र के कई एटीएम को भी निशाना बनाया है। १० सदस्यीय इस गिरोह के ६ आरोपी पकड़ में आए है, पुलिस ४ आरोपियों की तलाश में है। जांच के लिए गठित की गई टीम को पुरूस्कृत किया जाएगा।

गौरव तिवारी, पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।

Created On :   7 Feb 2018 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story