प्रेग्नेंट लेडी के पेट से निकाला 6 किलो का ट्यूमर

6 kg of tumor removed from pregnant ladys stomach
प्रेग्नेंट लेडी के पेट से निकाला 6 किलो का ट्यूमर
प्रेग्नेंट लेडी के पेट से निकाला 6 किलो का ट्यूमर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। एक प्रेंग्नेट महिला के पेट से 6 किलो का ट्यूमर लेप्रोस्कोपी से निकाला गया। बुधवार को वर्धा के सावंगी मेघे स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में महिला का ऑपरेशन हुआ। जानकारी के अनुसार अस्पताल के स्त्रीरोग विभाग में पेटदर्द के कारण महिला को भर्ती किया गया। 24 वर्षीय गर्भवती महिला कुछ दिनों से पेट के ट्यूमर के कारण होने वाली परेशानी से ग्रस्त थी। गर्भवती होने से खुली सर्जरी करना मुश्किल था।

ऐसे में लेप्रोस्कोपिक यानि दूरबीन द्वारा सर्जरी करने का निर्णय स्त्रीरोग विशेषज्ञ तथा लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी विशेषज्ञों ने लिया तथा सर्जरी सफलता पूर्वक पूरी की। इस सर्जरी में लेप्रोस्कोप विशेषज्ञ डा. मेहुल सालवे, डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. मोहित अग्रवाल, डॉ. मंजूषा अग्रवाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीमा आचार्य, डॉ. सामल, बधिरीकरण विशेषज्ञ डॉ. चौधरी, डॉ. अविनाश नंदनवार, डा. करुणा ताकसांडे भी थे।

Created On :   6 Sept 2017 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story