6 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले, संख्या 153 पर पहुंची

6 more corona-positive patients met, number reached 153
6 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले, संख्या 153 पर पहुंची
6 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले, संख्या 153 पर पहुंची


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार की शाम मिली 89 सेम्पल की रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव के छह मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में शमीन खान उम्र 40 वर्ष, शरवरी बी उम्र 68 वर्ष, तौहीद आलम उम्र 55 वर्ष, जी ईस्टर उम्र 41 वर्ष, बाबू राव उम्र 62 वर्ष एवं स्वर्ण लता उम्र 7 वर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है । इनमें से 62 स्वस्थ हो चुके हैं और 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 83 हो गये हैं ।  आज शासम को मिली रिपोट्र्स में पॉजिटिव पाई गई सरवरी बेगम उम्र 68 वर्ष आजाद चौक ठक्कर ग्राम की निवासी हैं और स्व.कनिजा बानों की माँ है । 62 वर्षीय बाबू राव  सात वर्षीय स्वर्ण लता और 41 वर्षीय जी एस्टर सर्वोदय नगर रानीताल के निवासी हैं । बाबू राव पूर्व में संक्रमित पाये गये दानी सुमन के पिता और स्वर्ण लता दानी सुमन की बेटी हैं । जबकि जी एस्टर  पूर्व में संक्रमित पाया गया जी राजा की माँ हैं ।  शमीन खान नर्मदा नगर गोहलपुर के निवासी हैं जबकि तौहीद आलम नई बस्ती गोहलपुर के रहने वाले हैं ।

Created On :   13 May 2020 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story