जबलपुर में आज एक तहसीलदार सहित कोरोना संक्रमण के 6 नए मरीज पाए गए - कुल संख्या हुई 76 

6 new patients of corona infection, including one tehsildar, were found in Jabalpur today - the total number was 76
जबलपुर में आज एक तहसीलदार सहित कोरोना संक्रमण के 6 नए मरीज पाए गए - कुल संख्या हुई 76 
जबलपुर में आज एक तहसीलदार सहित कोरोना संक्रमण के 6 नए मरीज पाए गए - कुल संख्या हुई 76 

डिजिटल डेस्क, जबलपुर । जबलपुर में आज अपरांह कोरोना संक्रमण के 6 नए मरीज पाए गए । यहां मरीजों की कुल संख्या बढ़कर  76  हो गई है। आज पाये गये छह कोरोना संक्रमितों में से एक दिलीप चौरसिया तहसीलदार गोरखपुर हैं । वहीं शेष पांच में से पुलिस उप निरीक्षक सतीश झारिया, पुलिस कांस्टेबल हेमंत पाल, शिवराय, गोपाल प्रसाद सेन और गिंदू सिंह शामिल हैं। 

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार को दोपहर मिली 96 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव के छह नये प्रकरण सामने आये हैं । मंगलवार की दोपहर मिली परीक्षण रिपोट्र्स में  इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है । इनमें से दिलीप चौरसिया उम्र 45 बर्ष, शिवा राय 28 बर्ष, गोपाल प्रसाद सेन उम्र 55 बर्ष, सतीश झारिया उम्र 35 बर्ष, हेमन्त पाल उम्र 33 बर्ष और गिन्दू सिंह उम्र 54 बर्ष शामिल है । सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था ।
 

Created On :   28 April 2020 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story