- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बारिश का कहर : बिजली गिरने से...
बारिश का कहर : बिजली गिरने से विदर्भ में 6 की मौत, 18 गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार गुरुवार 5 अक्टूबर को विदर्भ के कुछ इलाकों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हुई जोरदार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। विदर्भ के यवतमाल और गोंदिया जिले में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमें 10 विद्यार्थियों शामिल हैं।
एकाएक बदला मौसम
पिछले कुछ दिनों से कड़ी धूप और उमस से हलाकान विदर्भ के कई इलाकों का मौसम एकाएक बदल गया। अमरावती, वर्धा, यवतमाल, गोंदिया, चंद्रपुर, गडचिरोली जिले में जोरदा बारिश शुरू हुई। अमरावती समेत जिले के कई इलाकों में झमाझाम बारिश ने दस्तक दी। कुछ ही समय में सड़कें जलमग्न हो गईं। कुछ हिस्सों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ भारी बरसात की जानकारी मिली।
बिजली गिरने से हुई मौत
इस बीच यवतमाल जिले की कलंब तहसील अंतर्गत ग्राम आमला में बिजली गिरने से 3 लोगों की, रालेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम वर्णा में एक बुजुर्ग महिला और दारव्हा तहसील अंतर्गत ग्राम पाभल में युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। इसी तहत यवतमाल जिले की ही आर्णी तहसील अंतर्गत ग्राम शेंदुरसनी में भी एक महिला बिजली की चपेट में आने से घायल हो गई। इसके अलावा गोंदिया जिले के तिरोड़ा में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई।
10 विद्यार्थी घायल
गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम एकोड़ी स्थित जिला पंचायत के स्कूल पर बिजली गिरने से 10 विद्यार्थी घायल हुए। चंद्रपुर में भी शहर समेत जिले के कई स्थानों पर गुरुवार शाम बादलों की गड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश होने से सड़कें जलमग्न हो गईं।
Created On :   6 Oct 2017 8:17 AM IST