- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 6 tons of live fish were being loaded in the truck, the administration seized
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक में भरकर जा रहीं थी 6 टन जिंदा मछली, प्रशासन ने की जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी में मछली के अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया है । नायब तहसीलदार बरगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली के अवैध परिवहन की सूचना पर ट्रक क्रमांक यू पी 77 ए एन 6634 को आज बुधवार को बहोरीपार टोल नाके के पास पकड़ा गया । कार्यवाही के दौरान वाहन चालक मछली के परिवहन संबन्धी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका । उन्होंने बताया कि ट्रक को जप्त कर बरगी थाना परिसर में खड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है । वाहन चालक नसीम उम्र 26 वर्ष निवासी सिकंदरा कानपुर देहात ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में सोलापुर से सात टन मछली भरी गई थी । इसमें से एक टन मछली को मर जाने पर फेंक दिया गया । जबकि 6 टन जिंदा मछली में भरी हुई थी । ट्रक से मछली कहाँ ले जाई रही थी इस बारे में भी वाहन चालक कोई जानकारी नहीं दे सका । ट्रक के साथ कंडक्टर अनुज कुमार निवासी सिकन्दरा कानपुर देहात और फिल्टर मेन अली पासा निवासी बेंगलोर भी सवार थे ।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन का उल्लंघन: अनंततारा में अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, 3 घंटे तक चला जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - 5 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए , संख्या बढ़कर 221 हो गई