ट्रक में भरकर जा रहीं थी 6 टन जिंदा मछली, प्रशासन ने की जब्त

6 tons of live fish were being loaded in the truck, the administration seized
ट्रक में भरकर जा रहीं थी 6 टन जिंदा मछली, प्रशासन ने की जब्त
ट्रक में भरकर जा रहीं थी 6 टन जिंदा मछली, प्रशासन ने की जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  बरगी में  मछली के अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया है । नायब तहसीलदार बरगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली के अवैध परिवहन की सूचना पर ट्रक क्रमांक यू पी 77 ए एन  6634 को आज बुधवार को बहोरीपार टोल नाके के पास  पकड़ा गया । कार्यवाही के दौरान वाहन चालक  मछली के परिवहन संबन्धी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका । उन्होंने बताया कि ट्रक को जप्त कर बरगी थाना परिसर में खड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है । वाहन चालक नसीम उम्र 26 वर्ष निवासी सिकंदरा कानपुर देहात ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में  सोलापुर से सात टन मछली भरी गई थी । इसमें से एक टन मछली को मर जाने पर फेंक दिया गया । जबकि 6 टन जिंदा मछली में भरी हुई थी । ट्रक से मछली कहाँ ले जाई रही थी इस बारे में भी वाहन चालक कोई जानकारी नहीं दे सका । ट्रक के साथ कंडक्टर अनुज कुमार निवासी सिकन्दरा कानपुर देहात और फिल्टर मेन अली पासा निवासी बेंगलोर भी सवार थे ।

Created On :   10 Jun 2020 6:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story