तीन जोन में 60 अतिक्रमण हटाए, एक ट्रक सामान जब्त

60 encroachments removed in three zones, one truck confiscated
तीन जोन में 60 अतिक्रमण हटाए, एक ट्रक सामान जब्त
 नागपुर तीन जोन में 60 अतिक्रमण हटाए, एक ट्रक सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा प्रवर्तन विभाग ने लक्ष्मी नगर, हनुमान नगर और लकड़गंज जोन में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़क पर लगाए गए ठेले व दुकानों के अतिक्रमण हटाए गए। एक ट्रक सामान जब्त किया गया। लक्ष्मी नगर जोन में आठ रास्ता चौक पर दुकानों व हाथठेलों के अतिक्रमण हटाकर 3 ठेले जब्त किए गए। लक्ष्मी नगर चौक से दीक्षाभूमि, रहाटे कॉलोनी मार्ग पर बसा अतिक्रमण का सफाया किया गया। हनुमान नगर जोन में तुकड़ोजी पुतला चौक से मानेवाड़ा चौक, बेसा रोड पर अतिक्रमण हटाए गए। न्यू सुभेदार ले-आउट, म्हालगी नगर चौक में फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों को हटाया गया। लगभग 36 अतिक्रमण हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया। लकड़गंज जोन में छाप्रू नगर चौक से आंबेडकर चौक, डिप्टी सिग्नल, कलमना मार्केट रोड पर सड़क की दोनों पर लगाई गई 22 दुकानों का अतिक्रमण का सफाया किया गया। आकाशवाणी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर समोसे व पाटोड़ी की दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। वीसीए मैदान परिसर में फुटपाथ पर लगाई गई अवैध दुकानें व हाथठेले हटाकर जगह खाली की गई। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता विनोद कोकार्डे व सहयोगियों ने अतिक्रमण कार्रवाई को अंजाम दिया। 
 

Created On :   11 Feb 2022 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story