- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में 64 नए कोरोना संक्रमित...
जबलपुर में 64 नए कोरोना संक्रमित पाए गए - एक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में 64 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं एक संक्रमित जॉनसन कॉम्प्लेक्स नर्मदा रोड निवासी 64 साल के बुजुर्ग की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हुई। ईसाई समुदाय के उक्त बुजुर्ग का अंतिम संस्कार चौहानी मुक्तिधाम में प्रोटोकॉल के अनुसार हुआ। नए संक्रमितों में महर्षि कॉलोनी ग्वारीघाट निवासी 50 साल की महिला, खितौला सिहोरा निवासी 66 वर्षीय पुरुष, मेडिकल कॉलेज के गल्र्स पीजी हॉस्पिटल निवासी 27 वर्ष की युवती, फेज- तीन जसूजा सिटी धनवन्तरी नगर निवासी 26 साल की युवती, पोलीपाथर निवासी 30 साल की महिला, धनी की कुटिया अधारताल निवासी 36 साल की महिला, कोसम डोंगरी निवासी 19 साल का युवक, पांडे चौक बल्देवबाग बाग निवासी 26 साल की युवती, कामाक्षी परिसर गोपाल विहार गोपाल सदन के पास रहने वाली 59 साल की महिला शामिल हैं। इनके अलावा उर्दू स्कूल के पास फूटाताल निवासी 28, 30 एवं 50 वर्ष की महिला, वृंदावन नगर मदर टेरेसा नगर आईटीआई का 48 वर्षीय पुरुष, सर्रापीपल रांझी निवासी 79 साल का वृद्ध, प्रेमसागर निवासी 10 वर्ष की बालिका, संजय गांधी नगर मोदी बाड़ा सदर निवासी 36 वर्षीय पुरुष, धरमपुरा निवासी 55 वर्ष का पुरुष एवं 30 वर्ष की महिला, ठाकुर का बाड़ा त्रिपुरी चौक गढ़ा की 25 साल की महिला, दत्त राबरा अपार्टमेंट कटंगा तिराहा निवासी 81 साल की वृद्धा पॉजिटिव में शामिल हैं। अन्य नए संक्रमितों में हरदौल मंदिर चेरीताल निवासी 32 वर्षीय पुरुष, ललित कॉलोनी कांचघर निवासी 50 वर्ष का पुरुष, पुलिस लाइन ओमती निवासी 8 साल का बालक, सामुदायिक भवन पुलिस लाइन निवासी 30 वर्षीय पुरुष, शिवनगर गुलौआ चौक निवासी 23 साल की युवती, झाड़ू कम्पनी के पास तमरहाई चौक उपरैनगंज निवासी 31 एवं 34 साल के पुरुष, विजय नगर निवासी 38 वर्षीय पुरुष, खटीक मोहल्ला सराफा निवासी 27 साल का युवक, सदर निवासी 48 साल का पुरुष और 44 साल की महिला, शिक्षक कॉलोनी विजय नगर निवासी 22 वर्ष का युवक, पटेल मोहल्ला शिवाजी वार्ड पनागर निवासी 48 वर्षीय पुरुष, कन्दराखेड़ा बारा मोहल्ला निवासी 26 साल का युवक, पाटन वार्ड नम्बर छह निवासी 45 वर्षीय पुरुष, पाटन उपजेल का 28 वर्षीय पुरुष, बरदाघाट खमरिया निवासी 30 वर्षीय पुरुष, चांदमारी तलैया निवासी 54 वर्षीय पुरुष, हर्षित नगर यादव कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय पुरुष, गली नम्बर 16 सदर निवासी 34 साल की महिला, गली नम्बर 20 सदर निवासी 63 वर्ष का पुरुष है। इनके अलावा आरपीएसएफ के 56 और 35 वर्ष के सिपाही, खमरिया पिपरिया निवासी 29 साल का पुरुष, बर्न कम्पनी बीमा हॉस्पिटल निवासी 74 वर्ष का वृद्ध, दत्त मन्दिर के पीछे गोलबाजार निवासी 42 साल का पुरुष और 45 वर्ष की महिला, बड़ादेव मन्दिर सुहागी निवासी 52 वर्ष का पुरुष और 30 व 38 वर्ष की महिला, न्यू जगदम्बा कॉलोनी कृषि उपज मंडी के पीछे रहने वाला 30 वर्ष का पुरुष और 55 वर्ष की महिला, फूटाताल बढ़ई मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय पुरुष, कटियाघाट निवासी 39 वर्ष की महिला, छोटी ओमती भरतीपुर निवासी 65 वर्ष की महिला, सदर गली नम्बर 10 निवासी 40 वर्षीय पुरुष, जैन मन्दिर के पीछे हनुमानताल निवासी 51 वर्षीय पुरुष नए संक्रमितों में शामिल हैं। अन्य पॉजिटिव में छोटी ओमती खलासी लाइन निवासी 57 वर्षीय पुरुष, गंगानगर गढ़ा निवासी 42 साल का पुरुष, न्यू रामनगर निवासी 39 वर्षीय पुरुष, पानी की टंकी के पास शिवनगर दमोहनाका निवासी 40 वर्षीय पुरुष, कोतवाली डिस्पेंसरी के पीछे रहने वाला 40 वर्षीय पुरुष, गोहलपुर बस्ती नम्बर दो वंदना नगर निवासी 28 वर्ष का युवक तथा 40 वर्ष का एक चिकित्सक शामिल है।
Created On :   3 Aug 2020 2:16 PM IST