किसान कर्जमाफी : 15.42 लाख किसानों के खातों में जमा कराए 6,500 करोड़

6,500 crore deposited in accounts of 15.42 lakh farmers of state
किसान कर्जमाफी : 15.42 लाख किसानों के खातों में जमा कराए 6,500 करोड़
किसान कर्जमाफी : 15.42 लाख किसानों के खातों में जमा कराए 6,500 करोड़

डिजिटल डेस्क, पुणे/नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शनिवार को सांगली में कहा कि प्रदेश के 15 लाख 42 हजार किसानों  के बैंक खातों में कर्जमाफी के 6 हजार 5 सौ करोड़  रुपए शनिवार को ही जमा करा दिए गए हैं। वहीं अगले 10 -15 दिन में बचे अन्य किसानों का भी कर्ज माफ कर दिया जाएगा। फडनवीस वारणा नगर में सहकारी विविध उद्योग व शिक्षण समूह की ओर से आयोजित संवाद  कार्यक्रम में बोल रहे थे। पालक मंत्री चंद्रकांत पाटील समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किसानों, गन्ना उत्पादकों, दूध उत्पादकों, लोकप्रतिनिधियों, सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों,  महिला बचत समूहों, कामगारों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रश्नों के बेबाकी से उत्तर दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिला बचत समूहों को व्यवसायों के लिए सुमतीबाई सुकलीकर महिला सशक्तीकरण योजना के तहत जीरो परसेंट ब्याज पर लोन उपलब्ध  कराए जाने पर भी सरकार विचार कर रही है।  इन बचत समूहों के माध्यम  से छात्राओं के लिए सैनिटरी नैपकिन तैयार करने की योजना लागू की जाएगी ।

ये भी पढ़ें-NCP ने किसान कर्जमाफी को बताया फेल, शिवसेना का आरोप नोटबंदी ने लोगों को बनाया भिखारी 

शीतसत्र के दौरान विदर्भ परिषद का आयोजन करेगी RPI

राज्य विधानमंडल के शीतसत्र के दौरान आरपीआई (ए) की तरफ से विदर्भ राज्य परिषद का आयोजन किया जाएगा। 18 दिसंबर को आरपीआई नेता और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले के आह्वान पर यह अायोजन देशपांडे सभागृह में होगा। विदर्भ राज्य की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा। परिषद में राज्य के पूर्व महाधिवक्ता व विदर्भ राज्य आघाड़ी के संयोजक श्रीहरि अणे, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नितीन राऊत, राकांपा नेता अनिल देशमुख के अलावा अन्य दलों के नेता भी रहेंगे। गौरतलब है कि विदर्भ राज्य परिषद के आयोजन को लेकर पहले दो बार तारीक टल गई थी। शीतसत्र के पहले दिन विदर्भवादियों की ओर से विधानभवन पर मोर्चा भी निकाला जाएगा। 

Created On :   26 Nov 2017 2:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story