- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मिहान में सेज के बाहर स्टार होटल के...
मिहान में सेज के बाहर स्टार होटल के लिए 6.79 एकड़ जमीन आवंटित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) के वीसी और एमडी दीपक कपूर ने मिहान अधिसूचित क्षेत्र के सेज के बाहर सेक्टर 22 में स्टार होटल के लिए 6.79 एकड़ (27490 वर्ग मीटर) भूमि आवंटन को मंजूरी दी। कंपनी सचिव, कानूनी विभाग और सीवीसी दिशा-निर्देशों का अध्ययन करने के बाद आवंटन उच्चतम बोली लगाने वाले (एचआई) इंडियन सफारी एंड कैंप्स प्राइवेट लिमिटेड को किया गया। कंपनी को एमएडीसी की ओर से स्वीकृति पत्र भेज दिया गया है। इस भूमि का आरक्षित मूल्य 6325.00 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया था। उच्चतम बोली लगाने वाले ने 7099.00 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बोली लगाई है। दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली आभा हॉस्पिटैलिटी प्रा. लिमिटेड ने 6335.00 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बोली लगाई थी। इस भूमि की कुल कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है। पिछले कुछ माह में एमएडीसी ने आईटी सेक्टर में पर्सिस्टेंट टेक्नोलॉजीज, एविएशन सेक्टर में कल्पना सरोज एविएशन, एग्रीकल्चर सेक्टर में कॉसग्रो एग्रो, हेल्थ सेक्टर में अंजनी लॉजिस्टिक्स और अब इंडिया सफारी एंड कैंप्स प्राइवेट लिमिटेड को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जमीन आवंटित की है, जो इस क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगा।
मिहान के प्रति धारणा बदलने का प्रयास जारी है
एमएडीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दीपक कपूर ने कहा कि, हाल ही में कोविड-19 महामारी के बाद सकारात्मकता लाने और मिहान परियोजना के बारे में नकारात्मक धारणा को बदलने के प्रयास जारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि, निरंतर प्रयासों से मिहान में अधिक से अधिक निवेश आएगा।
Created On :   30 Jan 2022 2:41 PM IST