कोल्डड्रिंक की बोतलों में शराब भरकर तस्करी कर रहा 68 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

68 Elderly arrested for smuggling wine in cold drinks bottles
कोल्डड्रिंक की बोतलों में शराब भरकर तस्करी कर रहा 68 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार
कोल्डड्रिंक की बोतलों में शराब भरकर तस्करी कर रहा 68 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में शराब तस्करी का नया तरीका अपनाया जा रहा है। कोल्डड्रिंक की बोतल में शराब भरकर ले जाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है।  नागपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेन में लगातार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच अब शराब तस्करों ने भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए बुजुर्गों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को की गई कार्रवाई में इसी तरह की एक हरकत सामने आई। 68 साल के बुजुर्ग के कब्जे से बरामद कोल्ड्रिंक्स  की तीन बोतलों में शराब तस्करी का खुलासा हुआ। 

3 बोतलों में 72 बोतलों की शराब
कोल्ड्रिंक्स की 3 बड़ी बोतलों में कुल 72 बोतलों की शराब भरकर तस्करी की जा रही थी। दो अन्य मामलों में भी पुलिस ने शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। कार्रवाई में कुल 227 शराब की बोतलें जब्त की गईं। शराब की कीमत 12 हजार 502 रुपए आंकी गई है। बरामद माल राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।   शनिवार को दोपहर करीब 1.30 बजे महिला प्रधान आरक्षक उषा तिग्गा, अमोल चहाजगुनेे और प्रधान आरक्षक रजनलाल गुर्जर को फोन पर मुखबीर ने सूचना दी कि, नागपुर स्टेशन से शराब तस्करी कर ले जायी जा रही है। स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना उप-निरीक्षक नागपुर के.एन. राय तथा उप-निरीक्षक दिलीप कुमार और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा को दी। सतीजा के आदेश पर एक टीम बनाकर प्लेटफार्म नंबर-2 व 3 पर संयुक्त रूप से छापा मारा गया।

महिलाएं भी हैं लिप्त
छापे के दौरान प्लेटफार्म नंबर-2-3 के इटारसी तथा मुंबई छोर पर एक महिला तथा दो पुरुषों को तीन बैग के साथ संदिग्ध हालत में देखा गया। इनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम वंदना अल्मेन्दू्र चैरे (30), निवासी राजीव गांधी नगर, चन्द्रपुर व दूसरा आरोपी चिन्तालुरु राजैय्या पुलाईह (68), निवासी गुनतला बाजार, खम्मम तथा राहुल आनंदराव मरस्कोल्हे (30), निवासी पठानपुरा, चन्द्रपुर बताया। संदेह के आधार पर उनके बैग को खोलकर देखने पर उसमें  देशी तथा अंग्रेजी शराब की कुल 227 बोतलें, जिसकी कुल कीमत 12,502 रुपए पाई गईं। जब्त शराब को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में  उपनिरीक्षक के.एन. राय, दिलीप कुमार, आरक्षक बी.एस. यादव, विवेक कनोजिया, अमोल चहाजगुने, डी.के. पाटील, सचिन सिरसाठ तथा राज्य उत्पादन शुल्क विभाग निरीक्षक एस.एस. गुजर तथा प्रभारी निरीक्षक जी.एन. केन्द्रे व जवान प्रशांत मलकापुरे का समावेश था।

Created On :   5 March 2018 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story