जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा

7 more Corona positives found in Jabalpur, figure reached 250
जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा
जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज सोमवार की शाम मिली 44 सेम्पल की जांच रिपोट्र्स में सात और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें एक तेरह वर्षीय किशोर सहित पाँच पुरुष और दो महिला शामिल हैं ।   इनमें से छह छोटी ओमती क्षेत्र के निवासी हैं और  पूर्व में संक्रमित पाये गये व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं । जबकि एक व्यक्ति मंडी मदार टेकरी का निवासी है और इस क्षेत्र में पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति का पुत्र है ।

Created On :   1 Jun 2020 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story