प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें पर 742 लाभार्थियों को लगाया टीका

742 beneficiaries vaccinated at primary health centers
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें पर 742 लाभार्थियों को लगाया टीका
टीकाकरण अभियान शुरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें पर 742 लाभार्थियों को लगाया टीका

डिजिटल डेस्क, नागपुर जिला। कामठी/कन्हान। केंद्र सरकार ने 15 से 18 आयु वर्ग के लिए सोमवार से कोविड वैक्सीनेशन की घोषणा की थी। जिसके तहत कामठी तहसील में तीन स्वास्थ्य केंद्र तथा उपजिला अस्पताल में वैक्सीनेशन केंद्र तैयार किए गए थे। जिसमें सोमवार को कुल 742 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें उपजिला अस्पताल में 166, गुमथला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 143, भूगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 73 तथा गुमथी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 307 युवा वर्ग का वैक्सीनेशन किया गया। सोमवार को सुबह उपजिला अस्पताल में तहसीलदार अक्षय पोयाम की उपस्थिति में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेश माली, बीडीओ अंशुजा गराटे, मंडल अधिकारी संदेश आगलावे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय माने, उपजिला अस्पताल वैद्यकीय अधीक्षक डा. नयना धुमाडे, स्वास्थ्य अधिकारी डा. शबनम खानूनी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का स्कूल, कालेज में ही वैक्सीनेशन करने की बात तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय माने ने कही। उन्होंने बताया कि, शैक्षणिक संस्था में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। स्थायी केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। शैक्षणिक संस्था में खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। वैक्सीन लगाने के लिए आधार कार्ड तथा मोबाइल साथ ले जाना आवश्यक होगा। 18 वर्ष से आगे की अायु वर्ग का वैक्सीनेशन पहले से चल रहे सेंटर पर नियमित जारी रहने की जानकारी डा. माने ने दी। 

कोंढाली में 150 छात्रों को लगाए टीके

जिले की काटोल तहसील के कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के तहत आने वाले लाखोटिया भूतड़ा हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय में सोमवार 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के पहले दिन 150 छात्रों को टीके लगाए गए। लाखोटीया भूतड़ा हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश सेंम्बेकर ने बताया कि, स्कूल में 15 से 18 आयु वर्ग के 1250 छात्र कोरोना के टीके के लिए पात्र लाभार्थी हैं। 3 जनवरी को यहां के स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण के पहले काटोल पंचायत समिति के बीडीओ संजय पाटील, कोंढाली मेडिकल ऑफिसर डाॅ. अनिल मडावी ने स्कूल पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद जिप सदस्य पुष्पाताई चाफले, सरपंच केशवराव धुर्वे, पंस सदस्य, संजय डांगोरे, लताताई धारपुरे, अरुण उईके, उपसरपंच स्वप्निल व्यास, ग्रापं सदस्य प्रमोद चाफले, नितिन देवतले, प्रमोद धारपुरे की उपस्थिति में छात्रों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनिल मडावी, स्वास्थ्य अधिकारी विजय माहुरे, राकेश थूल, रूपाली तिडके, दीपाली उमाले, भूषण गटलेवार, नरेश तायडे ने टीकाकरण किया। यह जानकारी हाईस्कूल के प्राचार्य गणेश सेंम्बेकर ने दी।

व्याहाड में 109 को लगाया टीका

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के तहत 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग  के किशोरों और किशोरियों के टीकाकरण का शुभारंभ होना था। इसी के तहत नागपुर तहसील के व्याहाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले परमानंद विद्यालय व्याहाड में सोमवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। यह जानकारी व्याहाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्राजक्ता उराडे व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण वडसकर ने दी। सर्वप्रथम क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विस्तार अधिकारी सोनटक्के तथा व्याहाड के उपसरपंच प्रवीण गायकवाड़ ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। अभियान में 15-18 आयु वर्ग के 109 किशोरों व किशोरियों को कोवैक्सीन के डोज का टीकाकरण शाम तक किया गया। अभियान डॉ. प्राजक्ता उराडे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवक, गोलाईत, इंगले, स्वास्थ्य सेविका साखोरे व ठाकरे ने शुरू किया। सफलतार्थ परमानंद विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण वडसकर, अध्यापिका मनीषा लोखंडे, जयश्री खराबे, श्यामली चानीकर, अध्यापक प्रवीण गोरले, जीवन कुहीके ने सहयोग किया। 

केलवद में 45 और सावनेर में 77 विद्यार्थियों को लगा टीका

सावनेर में पीएचसी केलवद में जिप उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे के हाथों किया गया। इस अवसर पर पीएचसी प्रमुख किशोर गजभिये, बीडीओ दीपक गरुड, गटशिक्षाधिकारी विजय भाकरे के साथ शाला के कर्मचारी, पालकवर्ग तथा डॉक्टर उपस्थित थे। गटशिक्षाधिकारी ने बताया कि, जहां पीएचसी का प्राथमिक केंद्र है। उसी गांव की स्कूल के बालकों को कोविड-19 का टीकाकरण डोज दिया जा रहा है। उनके मुताबिक सोमवार को सावनेर के भालेराव हाईस्कूल, चिचोली की प्लाज्मा पब्लिक स्कूल, केलवद की भिक्कूलाल चांडक स्कूल, खापा में राजेन्द्र हाईस्कूल के बालकों को टीकाकरण का डोज दिया गया।

सावनेर में मिला कोरोना संक्रमित

सोमवार को सावनेर शहर में तीसरी लहर का पहला कोरोना पॉजिटिव िमलने से सनसनी फैल गई। सावनेर निवासी यह व्यक्ति पंढरपुर दर्शन के िलए गया था। उसने स्वयं सावनेर के तनुश्री नर्मोश होम में कोविड-19 की जांच करने गया, जहां रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया। सावनेर के सरकारी अस्पताल की प्रपाठक डॉ. मंजुषा ढोबले ने इसकी पुष्टि कर बताया कि, पॉजिटिव मरीज को नागपुर िस्थत एमएलए हॉस्टल के कोविड सेंटर मंे रेफर िकया है।

काटोल में 616 विद्यार्थियों का टीकाकरण

3 जनवरी से देश में 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लगाना शुरू हो गया है। काटोल के बनारसीदास रुईया हाईस्कूल में 15 से 18 साल के विद्यार्थियों को टीका दिया गया। विद्यालय के लगभग 616 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीण रुग्णालय के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. दिनेश डवरे, डॉ. व्यवहारे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सुधीर वाघमारे,  डॉ. अभिलाष एकलारे, डॉ. अल्का  पखाले, परिचारिका नेहा रक्षे, फार्मेसी ऑफिसर अजय मोरे ने काम देखा। प्रधानाचार्य संध्या तिवारी, राधा चव्हाण, माधवी खिंची, सुषमा दारोकर, विजय कुरेकर, हेमंत गोरसे, देवानंद बोरकर, नरेंद्र चव्हाण, जयंत चरडे, अजय मोरे आदि उपस्थित थे।

ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए फिर शुरू हुई सख्ती

कोरोना की तीसरी लहर के रूप में ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने आ रहा है। जिसको लेकर सरकार ने दोबारा सख्ती करनी शुरू कर दी है। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दैनिक सकारात्मक मामलों से निपटने के लिए प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड नियमावली का पालन न करने वालों पर कोंढाली ग्रापं द्वारा जनजागृति कर  सभी नागरिकों को मास्क का उपयोग करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, दुकानदारों को कोविड नियमावली का पालन करने की जानकारी दी गई है। फिर भी जो नागरिक कोविड नियमाली का पालन नहीं करेंगे उन पर कोंढाली पुलिस स्टेशन तथा ग्रापं द्वारा संयुक्त कार्रवाई करने की जानकारी कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले तथा ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र उमप ने दी है। साथ ही कोंढाली पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले सभी ग्रापं क्षेत्र में इसी प्रकार की कार्रवाई करने की जानकारी थानेदार चंद्रकांत काले ने दी है।

 

Created On :   4 Jan 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story